गोरखपुर जंक्शन मेगा ब्लॉक के बाद यात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखधाम समेत 14 ट्रेनें फिर बहाल
गोरखपुर जंक्शन पर 22-26 सितंबर तक हुए मेगा ब्लॉक के बाद 27 सितंबर से 14 ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं जिनमें गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं और कुछ के मार्ग बदले गए। यह मेगा ब्लॉक गोरखपुर-डोमिनगढ़ और गोरखपुर-नकहा जंगल लाइन के दोहरीकरण के लिए था।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 26 सितंबर तक आयोजित मेगा ब्लाक के चलते 27 सितंबर को गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें बहाल कर दी गई है। यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार नाॅन इंटरलाॅकिंग के चलते 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनों का संचालन बहाल करने के साथ कुछ और को निरस्त किया गया है। कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।
कुछ ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण के नानइंटरलाकिंग के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है।
27 को बहाल होने वाली प्रमुख ट्रेनें
- 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस। 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस। 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस। 15034/15033 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस। 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस।
- 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस। 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्पेशल।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- 23 एवं 26 सितंबर को 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 22, 29 एवं 30 सितंबर को चलने वाली 75117 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी।
यह भी पढ़ें- Indian Railways News: कल से गोरखपुर रूट की 138 ट्रेनें होंगी प्रभावित, 75 रहेंगी निरस्त
रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें
- 23 से 28 सितंबर तक शार्ट टर्मिनेट की गई 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 22 से 26 सितंबर तक गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- 22 से 26 सितंबर तक शार्ट ओरिजिनेट की गई 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस अब 23 से 27 सितंबर तक गोमतीनगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।