Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुंड धाम के सुंदरीकरण की मांग को लेकर श्रमदान

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर: सूर्यकुंड धाम के सुंदरीकरण की मांग को लेकर आंदोलन के क्रम में दूसरे रविवार

    By Edited By: Updated: Mon, 15 Feb 2016 01:29 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर: सूर्यकुंड धाम के सुंदरीकरण की मांग को लेकर आंदोलन के क्रम में दूसरे रविवार को भी सूर्यकुंड धाम विकास समिति के कार्यकर्ताओं श्रमदान कर विरोध जारी रखा। सुबह झाड़ू, टोकरी, बाल्टी लेकर कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सफाई में जुट गए, सरोवर व धाम परिसर के सभी मंदिरों की सफाई की गयी। इसके बाद समिति के सचिव संतोष मणि त्रिपाठी व क्रांति सेना के अध्यक्ष निधि राजन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योद्धा मार्शल आर्ट, क्रांति सेना, मास डांस एकेडमी के कार्यकर्ता सूर्यकुंड धाम जिंदाबाद, धाम की उपेक्षा बंद करो, धाम का सुंदरीकरण करो, धाम को विश्व पयर्टन केंद्र घोषित करो नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में तिवारीपुर, बड़ेकाजीपुर, अलवापुर सूर्यकुंड कालोनी, सिधारीपुर, सूर्य बिहार, अलवापुर, सूर्यकुंड होते हुए हुए धाम पर लौटा। यहां आम सभा की गई, जिसमें लोगों ने सूर्यकुंड धाम के सुंदरीकरण के लिए आर-पार की लड़ाई का संकल्प लिया। साथ ही सरोवर के मध्य स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण भी शुरू किया गया। सभा को संतोष मणि त्रिपाठी, मार्शल आर्ट के अध्यक्ष श्याम किशुन व क्रांति सेना ने निधि राजन ने संबोधित किया।

    श्रमदान व जुलूस में चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी, विशाल सिंह, वैभव सिंह, राम अवतार, बालकेश चौहान, शनि कुमार, सूरज राज, अमन केडिया, अधिराज जायसवाल, आकाश राजभर, साहिल कुमार, सुमित गुप्ता, कृष्ण शर्मा, अनुराग, रानू, राधेश्याम सेहरा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।