प्रथम स्वदेशी बैंक है सेंट्रल बैंक आफ इंडिया
105वां स्थापना दिवस जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सेंट्रल बैंक आफ इंडिया प्रथम स्वदेशी बैंक है। इसी ब
105वां स्थापना दिवस
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सेंट्रल बैंक आफ इंडिया प्रथम स्वदेशी बैंक है। इसी बैंक ने सबसे पहले बचत खाता, आवर्ती खाता व विशेष क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की थी। इसकी स्थापना सर सोराबजी पोचखानवाला ने 21 दिसंबर 1911 को की थी।
यह बातें सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव ने कही। वह यहां टाउनहाल स्थित एक होटल में सोमवार को आयोजित बैंक के 105वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैंक के उत्पादों खासकर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला और ग्राहकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशिष्ट ग्राहकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।
स्वागत आरबी मौर्या व धन्यवाद ज्ञापन उप क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र सिंह ने किया। संचालन राजभाषा अधिकारी वीरपाल सिंह व शुभलक्ष्मी शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य प्रबंधक आरबी मौर्या, शाखा प्रबंधक एके मणि, पीएन सिंह, एनके सिंह व विनोद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
---------------
इन्हें किया गया सम्मानित
ग्राहकों में हरिमोहन दास, सरोज त्रिपाठी, प्रमोद खेतान, केसी सराफ, कृष्ण भगवान पांडेय, वृंदावन शर्मा, प्रमोद मस्करा, कृष्ण मुरारी मोदी, डा. संजीव कुमार श्रीवास्तव तथा बैंक कर्मियों में अमित सिंह, सौरभ कौशिक, मनीष सिंह, विमल कुमार, जयंत चौहान व रूपेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।