UP Police Recruitment Exam: रोडवेज के बाद रेलवे ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदकों को बड़ी सौगात, चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 20 अगस्त से प्रवेश पत्र जारी करेगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in. से मंगलवार को शाम पांच बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र पर परीक्षा की तिथि और समय रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र का विवरण लिखा होगा। प्रत्येक परीक्षा दिवस से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें गोरखपुर से वाराणसी, बादशाहनगर, आजमगढ़ और बलिया के बीच 22, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को ट्रेनें चलेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में जनरल कोच ही लगाए जाएंगे। कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच भी लगेंगे, लेकिन उनका किराया भी साधारण का ही लगेगा। शुक्रवार से होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
गोरखपुर में 2.45 लाख परीक्षार्थी 23, 24, 25, 30 व 31 तारीख को अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। इसे देखते हुए गोरखपुर-बादशाहनगर, गोरखपुर-वाराणसी, गोरखपुर-आजमगढ़ और गोरखपुर-बलिया समेत सभी 12 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें- कोचिंग के बालकनी से गिरी प्रतियोगी छात्रा, मौत
गोरखपुर-वाराणसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 01:50 बजे रवाना होगी और रात में आठ बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से यह ट्रेन रात में नौ बजे गोरखपुर के लिए चलेगी और सुबह 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से बढ़नी होते हुए बादशाहनगर तक चलने वाली ट्रेन गोरखपुर से शाम 4.45 बजे रवाना होगी और रात में करीब एक बजे बादशाहनगर स्टेशन पहुंचेगी।
बादशाहनगर से भोर में 3.15 बजे चलकर सुबह 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। आजमगढ़-गोरखपुर स्पेशल आजमगढ़ से शाम 7:40 बजे चलेगी और रात में एक बजे गोरखपुर पहुंचेगी। बलिया-गोरखपुर स्पेशल बलिया से रात में 10.40 बजे चलेगी और सुबह 5.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- यूपी में कानपुर-गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में हो सकती है हल्की बारिश, उमस कर रही लोगों को परेशान
इसके अलावा वाराणसी-प्रयागराज समेत अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्टेशनों पर भी टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।