सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित जंगल औराही
जागरण संवाददाता, गोरखपुर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सासद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गोरखपुर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सासद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में चरगांवा विकास खंड के ग्राम सभा जंगल औराही का चयन किया गया है। सांसद आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के हर विकास खंड से एक-एक गाव का विकास किया जा रहा है। इस वर्ष 11 गावों का चयन किया जा रहा है।
गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सासद योगी आदित्यनाथ ने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा एवं विकास खंडों में प्रतिनिधि का उत्तरदायित्व निभा रहे पदाधिकारियों तथा चयनित ग्राम के ग्राम प्रधानों की बैठक ये बातें कही। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र का संपूर्ण विकास बिना भेदभाव के हो यही हमारी प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुरूप गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में जंगल औराही चयनित किया जा रहा है। सन् 2001 की जनगणना के अनुरूप इस ग्राम सभा की कुल आबादी 4393 है जिसमें अनुसूचित जाति 564 अन्य पिछड़ा वर्ग 3365 तथा सामान्य वर्ग की आबादी 464 है।
ये चुने गए गांव
गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विकास खंड से एक-एक गाव का चयन सासद आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर किया गया है जिन अन्य ग्राम सभा का चयन किया जा रहा है, उनमें पिपराइच विकास खंड में ग्राम अगया, भटहट विकास खंड में ग्राम टिकरिया, जंगल कौड़िया विकास खंड में ग्राम फुलवरिया, कैम्पियरगंज विकास खंड में ग्राम रामचौरा, खोराबार विकास खंड में ग्राम डांगीपार पिपरौली विकास खंड में ग्राम भीटी भगवानपुर, पाली विकास खंड में ग्राम पाली, सहजनवा विकास खंड में ग्राम केशोकुरहा भीमापार, खजनी विकास खंड में ग्रामखुटभार, बासगाव विकास खंड में ग्राम ढढ़ौना है।
इस तरह होगा विकास
इन सभी ग्राम सभाओं में सासद स्थानीय विकास निधि के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों तथा अन्य संगठनों की मदद से जनता को बुनियादी सुविधाएं सड़क-बिजली, पानी व स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक घर में शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा के साथ-साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हो इसकी व्यवस्था होगी। स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने और ग्रामीण स्वावलम्बन के कार्यक्रम भी शुरू होंगे जिसमें कम्प्यूटर ट्रेनिंग टाइप शार्टहैंड ट्रेनिंग सिलाई, कढ़ाई की ट्रेनिंग ग्राम सभा में स्वयं सेवी समूह बनाकर स्वरोजगार सृजन के लिए स्वावलम्बन का एक विशेष अभियान इन गावों में चलाया जाएगा। पांच वर्षो में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में ऐसे 55 ग्राम सभाओं का विकास होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।