'नेताजी ने दी युवा वर्ग को नई दिशा'
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आजादी के साथ-साथ उसके पुनर्निर्माण के लिए निरंतर संघर्षशील रहे। उन्होंने युवा वर्ग को अपने संघर्ष से नई दिशा दी। नेताजी के आदर्शो व सिद्धांतों पर चलकर देश का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।
यह बातें बसपा नेता डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कही। वह राष्ट्रीय सेवा परिषद व सिटिजन फोरम फार सोशल एक्शन के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 117वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को मां अकलेश स्मारक सभागार पैडलेगंज में आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता धीरेंद्र कुमार सिंह ने की। संगोष्ठी को मो. शोएब एडवोकेट, संयुक्त मंत्री गुआक्टा डा. मनोज कुमार, इं. रंजीत कुमार, मनीष चंद्र, डा. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह प्रवीन, इं. संजीत कुमार आदि ने संबोधित किया। संचालन जितेंद्र नाथ ने किया।
आधार शिला द्वारा गोलघर में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि डा. रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि नेताजी सच्चे सेनानी व अनूठे देश भक्त थे। यदि नेताजी आज होते तो भारत की तस्वीर ही कुछ और होती। विशिष्ट अतिथि मुन्नी चौधरी, अरविंद कुमार सिंह व डा. प्रशांतो चटर्जी ने भी संबोधित किया। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार शर्मा ने किया।
क्रांति सेवा मिशन के तत्वावधान में टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अमर शहीदों को सम्मान दिलाने की मांग की गई। कार्यक्रम को डीएन उपाध्याय, मुकुंद शुक्ल, सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, अभिमन्यु मिश्रा, हरीश त्रिपाठी, रवि प्रताप पाठक, विवेकानंद धर द्विवेदी व रामबली शर्मा आदि ने संबोधित किया।
नेता जी के अनुसरण का संकल्प
कायस्थ सेवा संस्थान द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर पैडलेगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर मोमबत्ती जलकार उन्हें स्मरण करते हुए उनके राष्ट्र भक्ति भावना का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरख लाल श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी में नेता जी के क्रांतिकारी विचारों का अहम योगदान रहा। राष्ट्रीय महासचिव डा. पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में देश को नेता जी जैसे क्रांतिकारी की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए युवाओं को आगे होना होगा।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज श्रीवास्तव, निम्मी लाल, तृप्ति लाल, मृदुला सिन्हा, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, डा. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डा. राजेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, डा. अरुण श्रीवास्तव, केके सिंहा, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
------------------
शहीद रोशन सिंह का जन्मदिन मना
गोरखपुर : शास्त्रीनगर गोरखनाथ में बुधवार को काकोरी ट्रेन लूटकांड के सदस्य अमर शहीद रोशन सिंह का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में सुभाषचंद्र अकेला, किशोर कुमार वैश्य, संदीप चटर्जी, चंदनप्रिय अग्रहरि, विवेक गुप्ता, आशीषप्रिय अग्रहरि आदि ने शहीद रोशन सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।