बाहर परदेशी परेशान, घर में पत्नी हैं उदास
...और पढ़ें

प्रेम नारायण द्विवेदी, जागरण संवाददाता, गोरखपुर : घर में पति की राह देख रही पत्नी बेचैन है, तो पति घर पहुंचने के लिए परेशान। दोनों अपने मन में दीपावली में एक साथ पटाखा छोड़ने और खुशियां मनाने की आस लगाए बैठे हैं। पर, रेल सौतन बनी हुई है। दशहरा और दीपावली में परदेशियों का घर आना मुश्किल हो गया है। दिल्ली, पंजाब, मुंबई, पुणे और कोलकाता आदि प्रमुख शहरों से गोरखपुर आने वाली गाड़ियां अभी से हाउसफुल हैं।
रोजी-रोटी की तलाश में बाहर गए लोगों की परिवार के साथ त्यौहार मनाने की उम्मीदें तार-तार हो रही हैं। कुछ तो किसी तरह टिकट हासिल कर लिए हैं। पर, अधिकतर टिकट के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। जिन्हें टिकट मिल गया है, उनके जाने की व्यवस्था नहीं बन पा रही है। वे वापस कैसे जाएंगे, यह भी एक संकट बना हुआ है। स्थिति यह है कि एक तरफ दीपावली तक आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में नो रूम हैं। दूसरी तरफ दीपावली के बाद जाने वाली गाड़ियां हाउसफुल चल रही हैं। अधिकतर ट्रेनों में नो रूम हैं। जिन गाड़ियों में टिकट मिल रहा है, उनमें भी वेटिंग ही है। यानी, इस खुशी और उमंग के पर्व पर रेलवे लोगों को निराश कर रही है। दिल्ली के एक प्राइवेट फर्म में कार्य करने वाले झारखंडी निवासी मनोहर और श्याम जी दीपावली में घर आने के लिए परेशान हैं। कंपनी ने उन्हें छुट्टी भी दे दी है। लेकिन, टिकट नहीं मिल रहा है। यह स्थिति सिर्फ इन दो युवाओं की ही नहीं है बल्कि सैकड़ों की है। उनके परिवारीजन परेशान हैं।
------
दो माह पहले भी हाथ
में आ रहा सिर्फ वेटिंग
आरक्षित टिकट अब दो माह पहले से ही बुक हो रहे हैं। लेकिन, विडंबना है कि टिकट बुकिंग शुरू होते ही सभी बर्थ बुक हो जा रहे। दिल्ली में पढ़ाई कर रहे विभव 29 अक्टूबर के लिए टिकट लेने के लिए 60 दिन पहले 29 अगस्त को ही बुकिंग काउंटर पहुंचे। बुकिंग शुरू होते ही उनके हाथ में वैशाली एक्सप्रेस का वेटिंग टिकट हाथ में आया। दिल्ली में जाब कर रहे राजेश कुमार पाठक गोरखपुर आने के लिए 1 सिंतबर को परेशान रहे। उन्हें 1 नवंबर के लिए टिकट चाहिए था। दिल्ली से आने वाली किसी भी ट्रेन में उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिला। आखिर में उन्होंने मजबूरी में कैफियत एक्सप्रेस में आजमगढ़ तक का टिकट लिया।
-----
यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन लगभग सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है। दशहरा, दीपावली और छठ में 6 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। आगे और मेला स्पेशल की संख्या बढ़ाने की योजना है।
आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ- पूर्वोत्तर रेलवे
---------------
गोरखपुर आने वाली कुछ
गाड़ियों की स्थिति
- 12554- वैशाली- 1 से 6 नवंबर तक नो रूम की स्थिति।
- 12556- गोरखधाम- 1 से 2 नंवबर तक नो रूम है।
- 12566- बिसंक्रांति- 3 को छोड़कर 6 नवंबर तक नो रूम।
- 12558- सप्तक्रांति- 3 को छोड़कर एक सप्ताह तक नो रूम।
- 15274 - सत्याग्रह- नवंबर के पहले सप्ताह में सिर्फ वेटिंग।
- 12542 - एलटीटी - नवंबर के पहले सप्ताह में सिर्फ वेटिंग।
- 19037 - बांद्रा - नवंबर के पहले सप्ताह में सिर्फ वेटिंग।
- 1015 - कुशीनगर- नवंबर के पहले सप्ताह में सिर्फ वेटिंग।
(यह तो महज उदाहरण है। देश के प्रमुख शहरों से आने वाली गाड़ियों में दीपावली के समय शयनयान व एसी थर्ड श्रेणी में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।)
--------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।