बस की टक्कर से युवक की मौत, छह माह पहले हुई थी शादी; मामा घायल
नवाबगंज में एक दुखद घटना में 35 वर्षीय अजय सिंह की बस की टक्कर में मौत हो गई। अजय जो जीएसटी अधिकारियों की गाड़ी चलाते थे अपनी पत्नी नीतू से छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह अपने मामा विजय सिंह के साथ कार से कानपुर देहात जा रहे थे तभी रसूलाबाद हाईवे पर एक बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
जागरण संवाददाता, नवाबगंज। आजाद नगर रोडवेज कालोनी निवासी 35 वर्षीय अजय सिंह जीएसटी के अधिकारियों की गाड़ी चलाते थे। परिवार में पत्नी नीतू, मां शीला सिंह व छोटा भाई विजय सिंह है।
छोटे भाई ने बताया कि बीते छह मई को कन्नौज जिले के तिर्वा की नीतू से शादी हुई थी। मंगलवार को बड़ा भाई मामा विजय सिंह के साथ पड़ोसी युवक को छोड़ने के लिए कानपुर देहात के रसूलाबाद कार से गए हुए थे।
वापस लौटने के दौरान वह रसूलाबाद हाईवे पर पहुंचे ही थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैवल्स एजेंसी की बस ने आमने–सामने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।