Gonda News: गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल, सात जुलाई को पीएम देंगे सौगात
गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को सफल ट्रायल किया गया। भारतीय रेल की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक रेल वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर लखनऊ के बीच सात जुलाई से प्रतिदिन संचालित होगी। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे रवाना हुई। 6.58 पर बस्ती पहुंची 2 मिनट रुकने के बाद सात बजे मनकापुर के लिए रवाना हुई। सुबह 7.46 पर ट्रेन मनकापुर और 815 पर अयोध्या पहुंची।

जागरण टीम, गोंडा: गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को सफल ट्रायल किया गया। भारतीय रेल की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक रेल वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर लखनऊ के बीच सात जुलाई से प्रतिदिन संचालित होगी।
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे रवाना हुई। 6.58 पर बस्ती पहुंची 2 मिनट रुकने के बाद सात बजे मनकापुर के लिए रवाना हुई। सुबह 7.46 पर ट्रेन मनकापुर और 8:15 पर अयोध्या पहुंची।
सफलतापूर्वक पूरा हुआ वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक हुआ है। ट्रेन का ठहराव कहां-कहां होगा, इसकी समय-सारिणी अभी नहीं आई है। मनकापुर जंक्शन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि ट्रेन के आवागमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात जुलाई को मनकापुर जंक्शन पर सुबह ट्रेन के पहुंचने पर एक बोगी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी, जहां वे सेल्फी ले सकेंगे।मनकापुर में ट्रेन के ठहराव की अभी कोई समय-सारणी नहीं आई है।
ट्रेन की सुरक्षा को लेकर टीम तैनात
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रेन की सुरक्षा को लेकर उनकी पूरी टीम तैनात रहेगी। साथ ही निरीक्षकों व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। ट्रेन गुजरने के दौरान कोई क्रासिंग न पार करें, इसे लेकर सुरक्षा बलों ने जागरूक करना शुरू कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।