UP News: डीएम के आदेश पर हुई छापेमारी तो दुकान बंद कर भाग गए दुकानदार, पांच दुकानों के लाइसेंस निलंबित, आठ को नोटिस
गोंडा जिले में उर्वरक वितरण में अनियमितताओं को रोकने के लिए 43 दुकानों पर छापेमारी की गई। पांच दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और सात को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ। छापेमारी के दौरान कई दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए जबकि एक दुकान पर यूरिया के साथ जबरन सल्फर देने की पुष्टि हुई।

जागरण संवाददाता, गोंडा। उर्वरक वितरण में गड़बड़ियों को रोकने के लिए जिले की 43 दुकानों पर छापेमारी कराई गई। पांच दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं जबकि, सात दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर गोंडा सदर, मनकापुर, कर्नलगंज व तरबगंज तहसील में छापेमारी हुई। सदर तहसील में उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, मनकापुर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिवशंकर चौधरी, कर्नलगंज व तरबगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जांच की।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 43 दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर एग्री जंक्शन चौरी चौराहा, कपूर खाद भंडार भंभुआ, प्रधान खाद भंडार अहिरौरा, तिवारी खाद भंडार दुकान बंद कर भाग गए, जबकि सिंह ट्रेडर्स कटराघाट के यहां जांच के समय किसानों को यूरिया के साथ जबरन सल्फर देने की पुष्टि हुई।
संबंधित दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अभिलेखों का रखरखाव ठीक न मिलने, स्टाक व रेट बोर्ड की सूची चस्पा न होने पर भारत बीज भंडार, शुक्ला खाद भंडार, तिवारी फर्टिलाइजर, मिश्रा खाद भंडार बालपुर, राकेश मौर्य खाद भंडार हरसिंहपुर, सहकारी क्रय विक्रय समिति कर्नलगंज, सुनील किसान सेवा केंद्र व सुनील कुमार मौर्य खाद भंडार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।