UP News: चाय के साथ बिस्किट की जगह खराब दालमोठ परोसना चपरासी को पड़ गया महंगा
गोंडा में एक न्यायाधीश ने चपरासी को चाय के साथ बिस्किट की जगह खराब दालमोठ परोसने पर नोटिस जारी कर दिया। वायरल पत्र के अनुसार न्यायाधीश ने अपने अधीनस्थ कर्मी को चाय और बिस्किट लाने के लिए कहा था लेकिन कर्मी दालमोठ ले आया जबकि आलमारी में बिस्किट मौजूद थे।

जागरण संवाददाता, गोंडा। लंच के समय न्यायाधीश को चाय के साथ बिस्किट परोसना महंगा पड़ गया। नाराज जज ने चपरासी को नोटिस थमा दी। सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हालांकि, उक्त पत्र के वायरल होने को लेकर कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। दैनिक जागरण उक्त पत्र की पुष्टि नहीं करता है।
मामला न्यायिक विभाग के एक अधिकारी से जुड़ा है। वायरल पत्र के अनुसार, 30 मई को वह लंच के समय अपने चैंबर में बैठी थीं। तभी जूनियर अधिकारी उनसे मिलने के लिए आईं।
पीठासीन ने अपने अधीनस्थ चतुर्थश्रेणी कर्मी को चाय व बिस्किट लाने के लिए कहा। कर्मी सिर्फ दो कप चाय लेकर चैंबर में पहुंचा। पीठासीन ने दोबारा बिस्किट लाने के लिए कहा तो कर्मी ने दालमोठ की नमकीन परोस दी, जबकि आलमारी में बिस्किट के दो पैकेट रखे होने की बात कही गई है।
वायरल पत्र में बिस्किट की जगह खराब दालमोठ परोसने से नाराज पीठासीन ने कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। फिलहाल, चतुर्थश्रेणी कर्मी ने मिली नोटिस का जवाब भी दे दिया है लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
उक्त पत्र को लेकर संबंधित न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। कचहरी में नोटिस को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नोटिस जारी होने की असली वजह कुछ दूसरी है लेकिन, कोई सामने नहीं आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।