Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पूरा हो जाएगा जनसंख्या का निर्धारण, कल से बनेंगे ग्राम पंचायत के वार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 10:34 PM (IST)

    ग्राम पंचायतवार सचिवों को सौंपी गई जिम्मेदारी

    Hero Image
    आज पूरा हो जाएगा जनसंख्या का निर्धारण, कल से बनेंगे ग्राम पंचायत के वार्ड

    गोंडा : त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्ड परिसीमन की कार्यवाही तेज हो गई है। रविवार तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसंख्या का निर्धारण का कार्य पूरा हो जाएगा। वार्ड बनाने की कार्यवाही सोमवार से शुरू होगी। सबसे पहले जिले की 1214 ग्राम पंचायतों में वार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सचिवों को अभिलेख उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने कार्य पूरा करके ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड परिसीमन के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

    - ग्राम पंचायत की जनसंख्या को वार्ड की संख्या से भाग कर दिया जाएगा। यदि शेषफल भाजक आधे से कम न हो तो भागफल में एक वृद्धि की जाएगी। शेषफल भाजक के आधे से कम होने की स्थिति में उसे छोड़ दिया जाएगा। वार्ड का निर्धारण ग्राम पंचायत क्षेत्र के उत्तर-पूरब दिशा से प्रारंभ होगा। वार्ड का निर्धारण करते समय किसी भी निवास परिवार या मकान को विभाजित नहीं किया जाएगा।

    कितनी आबादी पर बनेगा कौन सा वार्ड

    -1000 आबादी तक ग्राम पंचायत के 09 वार्ड

    -1001 से 2000 आबादी तक ग्राम पंचायत के 11 वार्ड

    -2001 से 3000 आबादी तक ग्राम पंचायत के 13 वार्ड

    -3001 से अधिक आबादी पर ग्राम पंचायत के 15 वार्ड

    -2000 आबादी पर क्षेत्र पंचायत का एक वार्ड

    -50000 आबादी पर जिला पंचायत का एक वार्ड

    छुट्टी में भी खुले रहे दफ्तर

    - शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सरकारी दफ्तर खुले रहे। विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी जनसंख्या के आंकड़ों का मिलान करते दिखे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरके चौधरी ने ग्राम पंचायतवार फीड किए आंकड़े चेक किए। वहीं, ब्लॉकों में भी सचिव कार्य में व्यस्त दिखे।

    comedy show banner
    comedy show banner