Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gonda News: रील बनाने में पेड़ से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत; शादी समारोह में शामिल होने मुंबई से आए थे गांव

परसिया बहोरीपुर के मजरा नौशहरा निवासी बिलाल अपने दोस्त अहमद रिजवान व शाहिद ने एक ही बाइक खरगूपुर बाजार गए थे। लौटते समय चलती बाइक पर ही मोबाइल से रील बनाने लगे। इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ में टकरा गई। चारों दोस्त बाइक से गिरकर घायल हो गए। इलाज के दौरान शाहिद की मौत हो गई।

By Ajay Pandey Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:44 PM (IST)
Hero Image
रील बनाने में तीन दोस्तों की मौत

संवाद सूत्र, इटियाथोक (गोंडा)। Road Accident In Gonda: इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास एक बाइक से जा रहे चार दोस्तों को रील बनाना भारी पड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन दोस्तों की माैत हो गई जबकि चौथा घायल है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक चालक व सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

परसिया बहोरीपुर के मजरा नौशहरा निवासी बिलाल अपने दोस्त अहमद, रिजवान व शाहिद ने एक ही बाइक खरगूपुर बाजार गए थे। लौटते समय चलती बाइक पर ही मोबाइल से रील बनाने लगे। इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ में टकरा गई।

चारों दोस्त बाइक से गिरकर घायल हो गए। उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खरगूपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बिलाल व अहमद को मृत घोषित कर दिया। शाहिद व रिजवान को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान शाहिद की मौत हो गई।

रिजवान की हालात गंभीर है। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने कहा कि बाइक सवार मोबाइल पर रील बना रहे थे इससे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है।

मुंबई में रहकर नौकरी करते थे मृतक

मृतक बिलाल पांच भाईयों में सबसे छोटे थे। मुंबई में रहकर नौकरी करते थे। उनके मां-बाप की पहले मौत हो चुकी है। एक सप्ताह पहले भतीजी की शादी में गांव आए थे।

भाई मेराज ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बिना बताए घर से गए थे। वहीं, मृतक अहमद तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह भी मुंबई में ही नौकरी करते थे। शाहिद पांच बहनों में इकलौता था। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी सारनाथ एक्सप्रेस; रेलवे ट्रैक के तार पर ही गिर गया था पेड़