Gonda News: पुलिस ने छापेमारी कर दो हजार लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद, तीन गिरफ्तार
गोंडा जिले के नवाबगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुर्गागंज माझा गांव के पास छापेमारी की। एक आरोपी श्यामबाबू मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संवाद सूत्र, नवाबगंज (गोंडा)। पुलिस ने छापेमारी कर दो हजार लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि रविवार की देर रात उपनिरीक्षक विभव सिंह, मुख्य आरक्षी योगेंद्रनाथ यादव, अभिषेक सिंह, रोशन सिंह, आरक्षी अमित सिंह, अतुल सिंह व अखिलेश यादव के साथ पटपरगंज पुल पर गस्त कर रहे थे। नाव से अवैध कच्ची शराब लाकर परिवहन के लिए दुर्गागंज माझा गांव के सामने स्थित प्राइमरी पाठशाला के बगल एकत्र किए जाने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर 111 सफेद पारदर्शी बड़ी पन्नी, जिसमें 18 से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब लगभग दो हजार लीटर के साथ जैतपुर माझा गांव निवासी छेदी, सुनील व विजय प्रताप को पकड़ा है। जैतपुर माझा गांव निवासी आरोपित श्यामबाबू नाव से नदी के रास्ते फरार हो गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है।
ग्रामीणों ने बनाया था वीडियो
पांच दिन पहले अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते समय ग्रामीणों ने नवाबगंज-ढेमवा घाट मार्ग पर दत्तनगर माझा गांव स्थित मरी माता मंदिर के सामने एक युवक को पकड़कर शराब सहित वीडियो बनाया था। जो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।