Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 May 2018 10:19 PM (IST)

    गोंडा: श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि, बरनऊं रघुवर विमल जसु, जो दायु फल चाि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

    गोंडा: श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि, बरनऊं रघुवर विमल जसु, जो दायु फल चारि. के उच्चारण संग जेठ माह के तीसरे मंगलवार को भोर से लेकर शाम तक शहर से लेकर गांव में बजरंग बली की आराधना में हर कोई लगा रहा। किसी ने जय हनुमान का जयघोष करते हुए हनुमानगढ़ी में पूजन-अर्चन किया। वहीं पर शहर में जगह-जगह पंडाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालवीय नगर स्थित हनुमानगढ़ी में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। घंटा घड़ियाल के बीच बजरंग बली का दर्शन करने की होड़ लगी रही। दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही परिक्रमा करके हनुमान जी का ध्यान किया। कोतवाली के सामने स्थित हनुमानगढ़ी पर भी पूजन अर्चन में श्रद्धालु लगे रहे। बड़गांव में पुलिस चौकी के सामने नवयुवक संघ ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें शशांक मिश्र, विवेक ¨सह, अनुराग शुक्ल, संदीप, अमित मिश्रा, विनोद, छोटू, रोहित नाग सहित अन्य मौजूद थे। प्रधान डाकघर सिविल लाइंस में आयोजित भंडारे में सुनील मिश्र, भूपेश सहित अन्य मौजूद थे। जयप्रभाग्राम संवादसूत्र के अनुसार इलाहाबाद बैंक शाखा देवतहा के परिसर में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक अभिषेक ¨सह, विपुल ¨सह, पुलकित अग्रवाल, शिव शंकर द्विवेदी, राम प्रसाद वर्मा सहित अन्य मौजूद थे। इटियाथोक संवादसूत्र के अनुसार कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर चौराहे पर मंदिर कमेटी ने प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया। यहां पर दिन भर भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम में रामउग्र तिवारी, महेंद्र जैन, मोहनलाल सहित अन्य मौजूद थे।

    खरगूपुर संवादसूत्र के अनुसार देवरिया कला में हनुमान जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। कर्नलगंज संवादसूत्र के मुताबिक के बस स्टाप चौराहे पर आयेाजित कार्यक्रम में बजरंग बली का पूजन अर्चन किया गया। साथ ही यहां पर दिन भर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण प्रताप ¨सह, पुष्पेंद्र ¨सह, विष्णुपाल ¨सह, मनोज कुमार ¨सह व सुरेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

    शनिदेव की जयंती पर हुआ पूजन

    - मंगलवार को शनिदेव की जयंती पर शहर के राधाकुंड स्थित शनिदेव मंदिर में कार्यक्रम हुआ। अखंड पाठ का समापन होने के साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। यहां पर दिन भर भगवान शनि देव की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही नवाबगंज में भी पूजन अर्चन किया गया।