Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोंडा में ट्रिपल मर्डर केस के दोषी को अंतिम सांस तक कारावास, पत्नी पर शक के चलते हत्यारे ने बच्चियों संग उतारा मौत के घाट

    By Pawan MishraEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 03:31 PM (IST)

    देवरिया कला थाना खरगूपुर निवासी ओम प्रकाश तिवारी का विवाह वर्ष 2014 में थाना खरगूपुर के ग्राम सोनहरी निवासी रमेश कुमार की बेटी कौशल्या के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोषित अपनी पत्नी पर शक करता था। वहीं मोबाइल पर बात करने को लेकर आए दिन विवाद करता था। ऐसे ही शक के कारण 30 सितंबर 2021 को दोषित ने अपनी पत्नी कौशल्या तीन वर्षीय बेटी जानवी व...

    Hero Image
    पत्नी व बच्चियों के हत्यारे को अंतिम सांस तक कारावास

    संवाद सूत्र, गोंडा। तीन वर्ष हुए ट्रिपल मर्डर में न्यायालय ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. दीनानाथ ने ग्राम देवरिया कला थाना खरगूपुर निवासी ओम प्रकाश तिवारी को उसके अंतिम सांस तक के कारावास की सजा सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय ने दोषित को एक लाख पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि दोषित व्यक्ति का विवाह वर्ष 2014 में थाना खरगूपुर के ग्राम सोनहरी निवासी रमेश कुमार की बेटी कौशल्या के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोषित अपनी पत्नी पर शक करता था। वहीं मोबाइल पर बात करने को लेकर आए दिन विवाद करता था।

    दोषी के खिलाफ हत्या का था मुकदमा

    ऐसे ही शक के कारण 30 सितंबर 2021 को दोषित ने अपनी पत्नी कौशल्या, तीन वर्षीय बेटी जानवी व एक वर्षीय बेटी ज्ञानवी की पीटकर हत्या कर दी थी। जघन्य घटना के बाद मृतका के पिता रमेश कुमार ने दोषित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा थाना खरगूपुर में किया था।

    यह भी पढ़ें - UP News: शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, रातभर सड़क किनारे पड़े रहे दोनों

    यह भी पढ़ें- Gonda News: यातायात नियमों की अनदेखी बन रहा हादसे का सबब, 16 दिन में गई 18 जान; मनचलों पर नकेल कसने पर असहाय पुलिस