Gonda News: यूनीफॉर्म पहनने की सख्ती पर छात्रों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन, आवागमन बाधित
गोंडा के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को बिना यूनिफॉर्म के आने वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला जिससे नाराज छात्रों ने गोंडा-लखनऊ हाईवे पर प्रदर्शन किया और यातायात बाधित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह फैसला बाहरी बच्चों को रोकने और विवादों से बचने के लिए किया गया है।

जागरण संवाददाता, गोंडा। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज प्रबंधतंत्र ने छात्रों को यूनीफार्म पहनकर विद्यालय आना अनिवार्य किया है। इसी क्रम में शनिवार को जो छात्र बिना यूनीफार्म के विद्यालय आए थे उन्हें कालेज के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया इससे आक्रोशित छात्रों ने कालेज के सामने गोंडा-लखनऊ हाईवे पर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। लगभग 20 मिनट तक हाईवे की एक पटरी पर आवागन बाधित हो गया। हाईवे पर प्रदर्शन से जाम लगने की सूचना पर पुलिस व शिक्षक पहुंचे तो छात्र भाग निकले।
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अवध शरण मिश्र ने कहा कि पूर्व में अधिकांश छात्र बिना यूनीफार्म के विद्यालय आते थे। उनके साथ कुछ बाहरी बच्चे भी विद्यालय परिसर में आ जाते थे। आए दिन बच्चों के बीच विवाद व मारपीट की शिकायतें मिलती रहती थी।
यूनीफार्म न पहने होने की वजह से विद्यालय के छात्र व बाहरी बच्चों के पहचान में परेशानी होती थी। इसी को लेकर सभी बच्चों को यूनीफार्म पहन कर विद्यालय आना अनिवार्य किया गया है। शनिवार को कालेज के मुख्यद्वार से उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जो यूनीफार्म पहने थे। इसी को लेकर कुछ छात्रों ने उपद्रव किया है।
ऐसे छात्रों को चिह्नित कर उनके अभिभावक को बुलाकर बात की जाएगी। उधर छात्रों का कहना है कि यदि किसी दिन वह यूनीफार्म पहन कर विद्यालय नहीं आ सके तो उन्हें कालेज में प्रवेश न दिया जाना गलत है इससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा। हालांकि करीब 20 मिनट तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद सब शांत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।