UP News: ट्रेन पकड़ने के चक्कर में फिसलकर नीचे गिरा सिपाही, मौत; छुटी पर घर जा रहे थे
गोंडा रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरने के कारण एक सिपाही की दुखद मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान राम कोमल यादव के रूप में हुई है जो श्रावस्ती पुलिस लाइन में तैनात थे और छुट्टी पर घर जा रहे थे। यह घटना तब हुई जब सिपाही चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तभी वह फिसलकर ट्रेन के नीचे आ गया।

जागरण संवाददाता, गोंडा। रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरकर सोमवार की रात एक सिपाही की मृत्यु हो गई। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) सोमवार की रात पौने 11 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यह ट्रेन यहां स्टापेज के बाद आगे की चली तभी एक यात्री इस ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में फिसल जाने के कारण प्लेटफार्म नंबर दो के नीचे व ट्रेन के बीच आ गया और मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरखपुर के सहजनवा निवासी मुख्य आरक्षी राम कोमल यादव के रूप में हुई है।
मृतक की तैनाती श्रावस्ती पुलिस लाइन में थी। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक बांकेलाल ने बताया कि मृतक आरक्षी छुट्टी लेकर घर जा रहा था। परिवारजन शव लेकर घर चले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।