Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR in UP: 284 बूथों पर नोडल अधिकारी जांचेंगे अभियान की हकीकत, 81.17% गणना फॉर्म हुआ डिजिटाइजेशन

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 02:31 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोंडा में एसआईआर (SIR) अभियान के तहत 284 बूथों पर नोडल अधिकारी जांच करेंगे। अभियान की वास्तविकता का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया गया ...और पढ़ें

    Hero Image

    284 बूथों पर नोडल अधिकारी जांचेंगे अभियान की हकीकत।

    संवाद सूत्र, गोंडा। विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत सबसे अधिक अनुपस्थित, स्थाई रूप से शिफ्ट होने व नो मैपिंग वाले जिले के 284 बूथों पर सत्यापन के लिए 96 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बूथवार मतदाताओं की सूची सौंपने के साथ ही निर्धारित अवधि में सत्यापन रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत सभागार में बैठक करके नोडल अधिकारियों को सत्यापन को लेकर जानकारी दी गई। वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान के प्रगति की समीक्षा की।

    जिले में एसआईआर के तहत में 81.17 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन हो गया है, इनमें से 12.21 प्रतिशत प्रपत्रों की मैपिंग वेबसाइट पर नहीं हो सकी है।

    जबकि, 18.75 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र का संग्रहण नहीं किया जा सकता है, इनमें मृतक, दूसरे जगह चले जाने वाले, एक से कई स्थानों पर दर्ज मतदाता शामिल हैं। अभी 0.08 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाकर डिजिटाइजेशन कराया जाना है।

    विधानसभावार एसआईआर की स्थिति

    विधानसभा कुल मतदाता डिजिटाइड
    मेहनौन 381396 315774
    गोंडा सदर 363259 260313
    कटराबाजार 410271 348417
    कर्नलगंज 344478 287643
    तरबगंज 381453 317250
    मनकापुर 336968 273122
    गौरा 334182 268985
    योग 2552007 2071504

    105986 मतदाता मृतक

    एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र वितरण के दौरान जिले में एक लाख पांच हजार 986 मतदाता मृतक मिल चुके हैं। एक लाख 15 हजार 573 मतदाता उपलब्ध नहीं हैं। एक लाख 93 हजार 590 मतदाता दूसरे स्थान पर स्थाई रूप से चले गए हैं। 46 हजार 959 मतदाता दूसरे स्थान से पंजीकृत हैं।