Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मसुरक्षा का बल, बेटियों को पुलिस करेगी सबल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 10:05 PM (IST)

    - मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं मिल रही स्वावलंबन की सीख

    Hero Image
    आत्मसुरक्षा का बल, बेटियों को पुलिस करेगी सबल

    - मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं मिल रही स्वावलंबन की सीख, छात्राओं को दिया जा रहा जूडो- कराटे का प्रशिक्षण

    धनंजय तिवारी, गोंडा : महिलाओं व बेटियों के साथ आए दिन हो रहे अपराधों से निपटने के लिए पुलिस ने छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसके तहत थानावार स्कूलों की सूची एकत्र की जा रही है। थानों में तैनात महिला पुलिस कर्मी कैंप लगाकर छात्रों को अधिकार बोध कराएंगी। इसके अलावा उनको आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक करेंगी। मनचलों से निपटने के लिए उन्हें पुलिस व दूसरे का सहारा न लेना पड़े। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आत्मरक्षा के लिए दूसरे गतिविधियों में भी निपुण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों से लेकर महाविद्यालय की छात्राओं में आत्मसुरक्षा की जागरूकता को लेकर पुलिस विभाग एक मुहिम छेड़ेगा। आए दिन बेटियों व महिलाओं से छेड़खानी की शिकायतें आती रहती हैं। छात्राओं को विद्यालय जाते समय मनचलों का सामना करना पड़ता है। समाज के भय व संकोचवश अधिकांश महिलाएं व बेटियां छेड़छाड़ की घटनाओं का जिक्र परिवारजन से भी नहीं करती हैं। इससे पुलिस के पास भी ऐसी शिकायतें नहीं पहुंच पाती हैं। इन्हीं सब घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बेटियों को सबल बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। प्लान के तहत महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में थानावार शिविर लगाया जाएगा। शिविर में पुलिस कर्मी बेटियों को संकट की स्थिति में शोहदों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबन की सीख भी दी जाएगी। रोजगार से जुड़ने का तरीका बताने के साथ उनके हक की जानकारी भी दी जाएगी।

    पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा बेटियों व महिलाओं को सबल बनाने के लिए विद्यालयवार व थानावार शिविर लगाकर प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा।