Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: सरयू-घाघरा नदियों का जलस्तर घटने से कटान तेज, ढेमवाघाट पर निश्शुल्क स्टीमर सेवा शुरू

    गोंडा में सरयू-घाघरा का जलस्तर घटने से कटाव तेज हो गया है। नवाबगंज के ढेमवाघाट पर पीडब्ल्यूडी ने मुफ्त स्टीमर सेवा शुरू की है जिससे दस हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ होगा। एल्गिन ब्रिज पर घाघरा और अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है लेकिन घाघरा में पानी और छोड़े जाने से जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

    By Pawan Mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    नदियों का जलस्तर घटने से कटान तेज, ढेमवाघाट पर निश्शुल्क स्टीमर सेवा शुरू।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। 24 घंटे बाद सरयू-घाघरा का जल घटने लगा है, जिससे नवाबगंज के दो व परसपुर के एक स्थान पर कटान तेज हो गई है। उधर, नवाबगंज के ढेमवाघाट पर लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) ने निश्शुल्क स्टीमर सेवा शुरू कर दी है,जिससे दस हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्गिन ब्रिज पर घाघरा व अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है। हालांकि, घाघरा नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर बढ़ने की आशंका है। ढेमवाघाट : साकीपुर के चहलावा और शुकुल पुरवा में कटान लगातार चल रही है।

    रामदीन के घर के सामने उनका धान लगातार कट रहा है। राम मिलन यादव का गन्ना व हरे चारे का खेत नदी में समाता जा रहा है। शुकुलपुरवा में उभन यादव व समयराज के गन्ने की फसल कटती जा रही है। सूरत यादव का आवासीय छप्पर दो पेड़ व एक नल कट चुका है।

    कटान का रुख दत्तनगर की तरफ बढ़ रहा है। शुकुल पुरवा में फिर एक बिजली का खंबा कटान की जद में है।

    परसपुर : घाघरा नदी कटान कर रही हे। चंदापुर किटौली के बिचले माझा में कटान तेज होेने से बाढ़ पीड़ित अपने गृहस्थी का सामान ऊंची व सुरक्षित जगह पर ले जाने में जुटे हैं।

    नदी किनारे पूजा पाठ के बाद शुरू हुई मुफ्त स्टीमर सेवा

    ढेमवाघाट पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से चलने वाली सरकारी स्टीमर सेवा शुरू हो गई। कैसरगंज सांसद करण भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सोनू सिंह ने पूजा पाठ के बाद उसका शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों स्टीमर को पानी में उताने के बाद बताया कि यह सेवा निश्शुल्क है,जिसका कोई भी किराया नहीं लगेगा।

    इस सुविधा के शुरू होने से प्रतिदिन दस हजार राहगीर बिना किराया दिए नदी पार सकेंगे। लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता विनोद त्रिपाठी ने बताया कि दोनों स्टीमर नदी के इस व उस पार खड़े रहेंगे,जो एक बार में 20 लोगों को नदी पार कराएंगे जबकि इसके पहले चल रहे निजी स्टीमर लोगों से प्रति व्यक्ति 20 रुपया व प्रति मोटर साइकिल 30 रुपये वसूलते थे।