Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, कांवड़िया समेत दो घायल; अलग-अलग मार्गों हुई सड़क दुर्घटना

    गोंडा जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक कांवड़िया सहित दो लोग घायल हो गए। मृतकों में रामनारायण यादव शामिल हैं जिनकी मुंडेरवा माफी के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Ajay Pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में युवक की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, गोंडा। जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। कांवड़िया समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटियाथोक: गोंडा-बहराइच मार्ग स्थित मुंडेरवा माफी गांव के पास तरबगंज थाना पकवान गांव निवासी रामनारायण यादव को अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने रामनारायण को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    मृतक के बेटे अखंड प्रताप यादव ने बताया कि तीन दिन पहले उसके पिता मुंडेरवा माफी बाजार में ससुराल गए थे। सोमवार देरशाम वह बाइक से घर वापस आ रहे थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कनौजिया ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।

    वहीं, दुबहा बाजार के भगहरिया पूरे मितई निवासी रंजीत कांवड़ लेकर पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। कौड़िया बाजार में पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। माेतीगंज के खरगांव की केशपता भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अनिल तिवारी ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है।