Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: विभाग आपको इस रंग की पर्ची दे तो हो जाएं सतर्क! कटने वाला है आपका बिजली कनेक्शन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:06 PM (IST)

    Gonda Electricity Consumers | देवीपाटन मंडल में बिजली विभाग 5 लाख उपभोक्ताओं को लाल पर्ची देगा जिन्होंने कभी बिल नहीं भरा। इन पर 1761 करोड़ रुपये बकाया है। विभाग वसूली अभियान चलाएगा और समय पर भुगतान न करने पर कनेक्शन काटेगा। ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। मंडल में 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर 3 हजार करोड़ बकाया है।

    Hero Image
    पांच लाख उपभोक्ताओं को थमाएंगे लाल पर्ची, फिर काटेंगे बिजली कनेक्शन।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में लगभग पांच लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कई माह पूर्व बिजली कनेक्शन तो ले लिया, लेकिन एक बार भी बिल की अदायगी नहीं की।

    कभी भी बिजली बिल न जमा करने वालों पर 1761 करोड़ रुपये की बकाएदारी है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी अब ऐसे उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने जा रहा है।

    बकाएदार उपभोक्ताओं को विभागीय कर्मी लाल पर्ची थमाकर उन्हें बकाया भुगतान करने की चेतावनी देंगे। निर्धारित अवधि में बिल की अदायगी न करने पर विभाग कनेक्शन काटने के साथ विधिक कार्रवाई करेगा। दूसरी ओर बिजली बिल वसूली में पावर कारपोरशेन ग्राम प्रधानों, कोटेदारों सहित अन्य कर्मियों का सहयोग लेने की तैयारी कर रहा है। मंडल में कुल 14 लाख 13 हजार बिजली उपभोक्ता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ उपभोक्ता अघोषित बिजली कटौती से परेशान है, तो वहीं देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के 14 लाख 13 हजार 733 उपभोक्ता करीब तीन हजार करोड़ रुपये बिजली बिल के बकाएदार हैं। अहम बात यह है कि इनमें चार लाख 96 हजार 17 उपभोक्ता ऐसे भी जो बिजली कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा करना ही भूल गए। इनमें तो कुछ उपभोक्ताओं पर एक से दो वर्ष तक की बकाएदारी है।

    बहराइच के एक लाख 28 हजार 784 ऐसे उपभोक्ता है, जिन्होंने कभी भी बिल की आदयगी नहीं की। इन पर 411 करोड़ रुपये की बकाए दारी है। इसी तरह बलरामपुर व श्रावस्ती के एक लाख 65 हजार 413 उपभोक्ता कनेक्शन लेने के बाद बिजली बिल जमा करना ही भूल गए।

    इन पर 553 करोड़ रुपये की बकाएदारी है। सबसे अधिक गोंडा के दो लाख एक हजार 820 उपभोक्ताओं ने कभी भी बिजली नहीं जमा किया। इन पर 797 करोड़ रुपये की बकाएदारी है।

    यह है विभाग का प्लान

    मुख्य अभियंता बिजली देवीपाटन मंडल यदुनाथ यथार्थ ने कहा कि बिजली कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कराया गया है। कभी भी बिल न जमा करने वालों के यहां बिजली कर्मियों की टीम जाकर उन्हें बकाया बिल की धनराशि संबंधी लाल पर्ची देंगे।

    उन्हें तय समय में बिल जमा कराने की चेतावनी देंगे। इसके बाद भी यदि बिजली बिल नहीं जमा कराया जाता तो संबंधित का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

    इसमें गांव के प्रधान, कोटेदार सहित अन्य जन प्रतिनिधियों व कर्मियों का भी सहयोग लिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने कहा कि यदि बिजली बिल संबंधी कोई शिकायत मिलेगी, तो उसकी सक्षम अधिकारियों से जांच कराकर उसका त्वरित निस्तारण भी कराया जाएगा।