Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विरोध के बीच रेलवे ने बंद किया रास्ता

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Sep 2018 10:22 PM (IST)

    गोंडा : गोंडा-बलरामपुर रेलखंड के मध्य स्थित एक समपार फाटक को बंद कराने के लिए शुक्र

    विरोध के बीच रेलवे ने बंद किया रास्ता

    गोंडा : गोंडा-बलरामपुर रेलखंड के मध्य स्थित एक समपार फाटक को बंद कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस के साथ पहुंची रेलवे की टीम ने रास्ता बंद करा दिया।

    मामला इटियाथोक व भवानीपुर कला रेलवे स्टेशन के मध्य में पड़ने वाले ग्राम जगन्नाथीपुर के पास स्थित मानवरहित समपार फाटक 149 सी का है। यहां से कई गांवों के लोग रेल लाइन को पार कर आवागमन करते आ रहे हैं। अब रेलवे ने सभी मानव रहित समपार को बंद करने का फैसला लिया है, जिससे लोगों के आवागमन की दूरी बढ़ जाएगी व उन्हें परेशानी होगी। मामला विधायक विनय द्विवेदी व सांसद कीर्तिवर्धन ¨सह के पास भी पहुंचा। जिस पर उन्होंने रास्ता न बंद किये जाने का आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी सहित रेलवे अधिकारियों से बात भी की थी। इसके बावजूद भी शुक्रवार को रेलवे ने पहुंचकर उस मार्ग को बंद करने का कार्य शुरू करा दिया। ग्रामीण माधवराज, जगदीश तिवारी, पप्पू, प्रबल प्रताप सहित अन्य ने बताया कि अचानक रास्ता बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिससे उन लोगों को परेशानी होगी। इस दौरान दरोगा अश्वनी पांडेय, रेलवे के इंस्पेक्टर सहित अन्य मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें