Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप निदेशक पंचायत ने मारा स्कूल में छापा, मिली गंदगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 09:49 PM (IST)

    गोंडा एडीओ पंचायत से मांगी गई रिपोर्ट संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी।

    Hero Image
    उप निदेशक पंचायत ने मारा स्कूल में छापा, मिली गंदगी

    संसू, गोंडा : गांव में जाना तो दूर सफाईकर्मी बहाना बनाकर घूमते रहते हैं। स्कूल हो या अन्य सार्वजनिक स्थल यहां सफाई व्यवस्था चौपट है। कुछ गांवों में सफाई कर्मचारी भाड़े पर सप्ताह में एक दिन स्कूल व पंचायत भवन की सफाई करा देते हैं। उप निदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल के औचक निरीक्षण में सफाई व्यवस्था खराब पाई गई है। वहीं, जिले में 16 विकासखंड के 32 गांवों में एक साथ छापेमारी कराई गई। उप निदेशक ने कार्रवाई के लिए ग्रामवार रिपोर्ट तलब की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों में सफाई व्यवस्था के लिए राजस्व ग्रामवार कर्मचारियों की तैनाती है। हरमाह वेतन भुगतान के बावजूद कर्मचारी गांव में नहीं जाते। काफी संख्या में कर्मचारी विभिन्न विभाग व ब्लाकों में संबद्धीकरण कराकर घूम रहे हैं। दैनिक जागरण ने गांवों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 21 जून से अभियान शुरू किया था। सफाई व्यवस्था को लेकर प्रकाशित खबर का उप निदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल आरएस चौधरी ने संज्ञान लेने के साथ ही डीपीआरओ से रिपोर्ट तलब की थी। व्यवस्था में सुधार न होने पर उन्होंने शनिवार को ब्लाकवार गांवों का निरीक्षण कराने के साथ ही खुद भी हकीकत देखी।

    -------------------

    एडीओ पंचायत से तलब की गई रिपोर्ट

    - उप निदेशक पंचायत वजीरगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत बंधवा में स्कूल का निरीक्षण किया। परिसर में घास उगी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि सफाईकर्मी खुद कार्य न करके किसी दूसरे से कराते हैं। कर्मचारी ने खुद को चोट लगने की बात कही है लेकिन, उसने मेडिकल अवकाश नहीं लिया है। एडीओ पंचायत वजीरगंज से रिपोर्ट तलब की है। उप निदेशक ने सभी ब्लाकों के एडीओ पंचायत से दो-दो गांवों की निरीक्षण रिपोर्ट बिदुवार मांगी है। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने भी खबर का संज्ञान लेकर डीपीआरओ को गांव की जांच कराकर कार्य न करने वाले सफाई कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।