Gonda News: पुलिस मुठभेड़ में आभूषण चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
गोंडा के कर्नलगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाशों ने महेश ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, कर्नलगंज (गोंडा)। मंगलवार की देर शाम आभूषण चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोंडा-लखनऊ हाईवे पर पशु बाजार के पास से पकड़ लिया। इनके पास से तमंचा, आभूषण से भरा बैग व बाइक बरामद हुई है। एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।