PM Kisan Samman Nidhi: यूपी में इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, जारी होने वाली है 20वीं किस्त
उत्तर प्रदेश में वे किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। गोंडा जिले में 2.62 लाख किसानों ने ही रजिस्ट्री कराई है। सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है जिससे किसानों को ऋण बीमा और आपदा राहत में सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, गोंडा। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले 2.38 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो सकते हैं। 15 मई के बाद केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त जारी करेगी। जिले में पांच लाख के सापेक्ष दो लाख 62 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है, जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 53 प्रतिशत है।
महत्वपूर्ण बिंदु-
- 5.00 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य
- 2.62 लाख किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री
- 2000 जनसेवा केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री बनने का है दावा
फार्मर रजिस्ट्री को किया गया है अनिवार्य
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत हर किस्त में किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि आती है। अब 20 वीं किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य किया गया है। इसके तहत फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी।
जिले के करीब छह लाख किसानों को लाभ मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रथम चरण में किसान इस योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल (https://upfr.agristack.gov.in) या मोबाइल एप (फार्मर रजिस्ट्री यूपी) के माध्यम से किसान खुद या जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से इसे तैयार करा सकते हैं। वहीं, दूसरे विकल्प के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर अभियान को संचालित किया जा रहा है।
ये होंगे फायदे
अभी किसान को किसी ऋण लेने के लिए बार-बार राजस्व रिकॉर्ड देना पड़ता है। किसान रजिस्ट्री होने से उनके नंबर को संबंधित एप पर डालकर उसका पूरा विवरण देखा जा सकेगा, इससे किसान कल्याण की योजनाएं बनाने और उसने क्रियान्वयन में आसानी होगी।
लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पाद के विपणन और अन्य वित्तीय मामलों में भी सहूलियत होगी। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान, फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, आपदा के दौरान किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए किसानों को चिह्नित करने में आसानी होगी।
जिले में 2.62 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो गई है। किसान जनसेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा लें। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो अवगत कराएं।
-प्रेम कुमार ठाकुर, उप निदेशक कृषि गोंडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।