सांसद को कार्यक्रम में बुलाया न शिलापट पर लिखवाया नाम
कोई जानकारी दी। इसको लेकर सीएमओ व सीएमएस से दूरभाष पर शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर सीएमओ डा. मुध गैरोला का कहना है कि ये सारी व्यवस्था सीएमएस ने की थी इसके बारे में सही जवाब वही दे सकते हैं। यदि कहीं कमियां रह गई हैं तो उसे ठीक कराया जाएगा।
गोंडा : किसी से करीबी तो किसी से दूरी। कुछ ऐसी ही स्थिति जिले के अधिकारियों की है। इसके चलते जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन विवादों में फंस गया है। यहां क्षेत्रीय सांसद को न तो कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और न ही शिलापट पर नाम दर्ज हुआ। नाराजगी जताते हुए सांसद प्रतिनिधि ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, सीएमओ ने इसके लिए सीएमएस को जिम्मेदार ठहराया है।
जिला चिकित्सालय में हीमोडायलिसिस यूनिट की स्थापना कराई गई है। बुधवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व डीएम डॉ. नितिन बंसल ने नई सुविधा का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र में लगाए गए शिलापट में सदर विधायक व डीएम के अलावा, सीएमओ व सीएमएस के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का नाम नहीं लिखाया गया। सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने बताया कि उद्घाटन समारोह के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने न तो आमंत्रित किया और न ही कोई जानकारी दी। इसको लेकर सीएमओ व सीएमएस से दूरभाष पर शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर, सीएमओ डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि ये सारी व्यवस्था सीएमएस ने की थी, इसके बारे में सही जवाब वही दे सकते हैं। यदि कहीं कमियां रह गई हैं तो उन्हें दूर करा दिया जाएगा। सीएमएस का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन दूसरे चिकित्सक को थमा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।