Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल में नवजात की मौत, स्वजनों ने किया विरोध प्रदर्शन, अफसर बने रहे अनजान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:41 PM (IST)

    गोंडा में बिना पंजीकरण के चल रहे एक अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अस्पताल के संचालक और कर्मचारी फरार हो चुके थे। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में ताला लगवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल में नवजात की मौत, स्वजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, गोंडा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एक किलोमीटर दूर जानकी नगर मुहल्ले में बिना पंजीकरण के संचालित अस्पताल में गुरुवार को दो नवजात की मौत हो गई। स्वजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पूर्व अस्पताल संचालक व कर्मी फरार हो चुके थे। सवाल है कि सीएमओ कार्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर संचालित उक्त अस्पताल के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को भनक कैसे नहीं लगी।

    चर्चा है कि बीएसपी के नाम से संचालित तथाकथित नर्सिंग होम में मरीज बाहर से लाए जाते हैं। चीर फाड़ कहीं और किया जाता है और मरीजों को यहां रखकर धनवसूली की जा रही थी।

    बताया जाता है कि कटराबाजार के कोटिया मदारा निवासी विनय सिंह की पत्नी को एक सितंबर को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में प्रसव कराया। शिशु की तबीयत खराब हो गई। स्वजन जिला महिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू लेकर आए लेकिन, यहां वार्मर खाली न होने की बात कहकर रेफर किया गया।

    इसके बाद जानकी नगर मुहल्ला स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां गुरुवार को नवजात की मौत हो गई। वहीं, नगर के सतई पुरवा निवासी मोहित की पत्नी को पांच सितंबर को जिला महिला अस्पताल में प्रसव कराया गया था। नवजात की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात की मौत हो गई।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर ही अस्पताल में नवजात की मौत होती है। पीड़ित शिकायत भी करते हैं, लेकिन अधिकारियों की नजर नहीं पहुंच रही है।

    नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दो नवजात के मौत पर विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस बल को भेजकर शांत करा दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में ताला लगवा दिया है।

    अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा जीएम चिश्ती ने बताया कि नवजता की मौत की सूचना पर निरीक्षण किया गया। संचालक मौजूद नहीं मिले। बीएसपी समेत दूसरा अभिलेख कब्जे में ले लिया गया है। अस्पताल में ताला लगवा दिया गया है।