आतंकियों का नया ठिकाना बन रहा है यूपी का ये जिला, ATS ने 15 दिन में दो को उठाया; NIA भी कर चुकी है छापेमारी
गत 15 दिन में एटीएस ने देहात कोतवाली के करनुपर पठानपुरवा को ठिकाना बनाने वाले आतंकी सद्दाम व इसके बाद तरबगंज के बाद डा. भीमराव अंबेडकर वार्ड के रहने वाले आइएसआइ एजेंट मुहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इस बात की गवाही दे रही हैं कि नेपाल खुली सीमा होने के कारण देवीपाटन मंडल आतंकी व अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है।

गोंडा, धनंजय तिवारी। नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा व राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से जुड़ी सरहद को आतंकी अपना ठिकाना बना रहे हैं। बीते 15 दिनों में एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) जिले के रहने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं पूर्व में आतंकी की छानबीन को लेकर एटीएस और एनआइए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीमें छापेमारी कर चुकी हैं। नकली नोट संचालन व मादक पदार्थ बेचने वालों को एटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) गिरफ्तार कर चुकी है।
यह कार्रवाई इस बात की गवाही दे रही हैं कि नेपाल खुली सीमा होने के कारण देवीपाटन मंडल आतंकी व अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है।
तरबगंज थाना के रामापुर दीनपुरवा (अब डा. भीमराव अंबेडकर वार्ड) के रहने मुहम्मद हुसैन का बेटा मुहम्मद रईस आइएसआइ का एजेंट बन देश की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को उपलब्ध कराता था। अहम बात है मुहम्मद रईस की चचेरी बुआ का विवाह पाकिस्तान में हुआ है। इसी गांव के रहने वाले अब्दुल मजीद का पाकिस्तान आना जाना होता था। ग्रामीणों के मुताबिक, वह सब वर्ष 2005 में पाकिस्तान से यहां आए थे। अब एटीएस सहित अन्य एजेंसी इन सब मामलों की जांच कर रही है।
मुहम्मद रईस बहुरूपिया
आइएसआइ एजेंट मुहम्मद रईस ने महाराजा देबी बक्स सिंह इंटर कालेज तरबगंज से इंटर तक की पढ़ाई की थी। इसके पिता व भाई साइकिल बनाने की दुकान करते हैं। गत 15 मई को अमदही कोमसाबाद गांव में उसका विवाह था। बताया जाता है कि पूर्व में मुहम्मद रईस नकली नोट चलाने को लेकर पकड़ा गया था, लेकिन यह घटना पुलिस के अभिलेख में नहीं दर्ज कराई गयी थी। नकली टीटीई बनकर मुंबई में वह वसूली करता हुआ पकड़ा गया था। इसमें भी समझौते के बाद छोड़े जाने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा वह विभिन्न कारनामे अपनाकर कमाई के साथ गोपनीय सूचना एकत्र करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी को मायके वाले लेकर चले गए हैं। अब वार्ड में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
देवीपाटन मंडल के जिलों से पकड़े जा चुके हैं आतंकी पर एक नजर
गत 15 दिन में एटीएस ने देहात कोतवाली के करनुपर पठानपुरवा को ठिकाना बनाने वाले आतंकी सद्दाम व इसके बाद तरबगंज के बाद डा. भीमराव अंबेडकर वार्ड के रहने वाले आइएसआइ एजेंट मुहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है।
- अगस्त 2008 में पाकिस्तान के रहने वाले आइएसआइ एजेंट मशरूर उर्फ रमेश चौधरी को बहराइच के रुपईडीहा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था।
- अक्टूबर 2013 में आतंकी अफजल उस्मानी व आतंकी यासीन भटकल को भी बहराइच से गिरफ्तार किया गया था।
- वर्ष 2015 में आतंकी इरफान व वर्ष 2016 में आतंकी आसिफ हुसैन लोन की गिरफ्तारी हुई थी।
- वर्ष 2020 में बलरामपुर के रहने वाले आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था।
- इसके अलावा खुफिया व जांच एजेंसियां गोंडा में भी कई बार छापेमारी कर चुकी हैं। लैपटाप व अन्य अभिलेख साथ ले गई, लेकिन इन सब के बावजूद जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।