Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ट्रेन से भागने लगे यात्री… मच गई अफरातफरी, स्टेशन मास्टर ने दिखाई समझदारी तो शांत हुए लोग

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:26 PM (IST)

    गोंडा के स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन पर मथुरा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने से अफरातफरी मच गई। ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहियों से धुआं उठ रहा था। रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्रों से पहियों को ठंडा किया और ब्रेक को रिलीज किया। 15 मिनट की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

    Hero Image
    प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ट्रेन से भागने लगे यात्री… मच गई अफरातफरी

    जागरण संवाददाता, गोंडा। स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर मथुरा से छपरा जा रही ट्रेन संख्या 15110 के इंजन के ठीक पीछे लगे ब्रेक यान (कोच संख्या 235631 एनईआर ) के पहियों से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लोग कोचों से उतरकर प्लेटफार्म और रेलवे लाइन की ओर भागने लगे। रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से हालात पर काबू पाया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई।

    घटना दोपहर 12 बजकर 25 मिनट की है, जब ट्रेन छपिया स्टेशन पर पहुंची। कांटा वाले निराला शर्मा ने ब्रेक यान के पहियों से धुआं उठते देख तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। 

    स्टेशन मास्टर विनय सिंह ने वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन पायलट को सतर्क किया और आपात स्थिति में ट्रेन को मुख्य लाइन पर रोक दिया गया। 

    धुआं देखकर यात्रियों में आग लगने का डर फैल गया, लेकिन स्टेशन मास्टर ने अलाउंस के माध्यम से यात्रियों से शांति बनाए रखने और ट्रेन न छोड़ने की अपील की। 

    रेलवे कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रेक यान की जांच की और अग्निशमन यंत्रों से पहियों को ठंडा कर ब्रेक को रिलीज किया। जांच में पाया गया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठ रहा था। 

    करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हुई और ट्रेन को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर आगे के लिए रवाना किया गया। 

    स्टेशन मास्टर विनय सिंह ने बताया कि कांटा वाले निराला शर्मा की सतर्कता और रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। 

    रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है। इस घटना से स्टेशन पर कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा, लेकिन रेलवे की मुस्तैदी से सब कुछ सामान्य हो गया।