Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News : विवाहिता को घर से निकाला, मोबाइल पर दे दिया तीन तलाक- पुलिस ने कर दी यह कार्रवाई

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 06:23 PM (IST)

    Gonda News in Hindi नवाबगंज कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी मंतासा ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनका निकाह वजीरगंज थाना के काशीपुर महराजगंज निवासी सिराज के साथ नवंबर 2022 में हुआ था। मायके वालों ने दहेज देकर विदा किया था लेकिन ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

    संसू, शिवदयालगंज (गोंडा)  दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। यही नहीं, महिला का कहना है कि पति ने मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया है। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा किया है।

    नवाबगंज कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी मंतासा ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनका निकाह वजीरगंज थाना के काशीपुर महराजगंज निवासी सिराज के साथ नवंबर 2022 में हुआ था। मायके वालों ने दहेज देकर विदा किया था, लेकिन ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी बेटा होने पर पति हुआ और नाराज

    कुछ दिन के बाद पति सिराज ने उसे अपने घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक तुम दहेज लेकर नहीं आओगी तब तक हम तुम्हें अपने घर में नहीं घुसने देंगे। वह मायके में आकर रहने लगी और बेटी को जन्म दिया। लड़की पैदा होने की जानकारी होने पर पति और नाराज हो गए।

    तीन जुलाई को पति ने उसके मोबाइल पर फोन करके उसे गाली दी और तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया। पीड़िता का कहना है कि रिकार्डिंग उसके मोबाइल फोन में मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि आरोपित पर मुकदमा किया गया है।

    यह भी पढ़ें : लखनऊ की यूनिवर्सिटी में IPS की बेटी की मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला शव- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज