Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप

    गोंडा के नवाबगंज में रामजग नामक व्यक्ति का शव मनकापुर-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक बुधवार रात को फोन आने पर घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है और पत्नी ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर मिला युवक का शव। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, नवाबगंज (गोंडा)। नगवा के गोसाईपुरवा के रहने वाले रामजग का शव मनकापुर-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास मिला है। मृतक बुधवार की रात मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। स्वजनों ने खोजबीन शुरू की तो गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर शव बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों ने महिला से प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मृतक की पत्नी रेनू ने महिला समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    नगवा गांव के गोसाईं पुरवा की रहने वाली मृतक की पत्नी रेनू ने बताया कि पति रामजग उर्फ लल्लन के पास बुधवार की रात करीब दस बजे किसी का मोबाइल पर फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गए। गुरुवार सुबह मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास उनका शव पड़ा मिला।

    कहा कि उसके पति का बगल गांव की एक महिला से चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि इसी विवाद में हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। मृतक ट्रक ड्राइवर था। दो भाइयों में बड़ा था। मृतक की एक बेटी कोमल व दो बेटा अभय और प्रिंस हैं।

    मां व पत्नी समेत अन्य परिवारीजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। आरपीएफ और पुलिस टीम जांच कर रही है। आरपीएफ उप निरीक्षक राकेश राय ने कहा कि सुबह करीब सात बजे कीमैन सतीश ने ट्रैक पर शव पड़े होने की जानकारी दी थी।

    नवाबगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतक के मां व पत्नी के आरोपों की जांच की जा रही है।