यूपी के इस जिले में मकान और जमीन खरीदना होगा महंगा, सर्किल रेट की नई लिस्ट जारी
गोंडा जिले में जमीन और मकान खरीदना महंगा होगा। नई सर्किल रेट सूची जारी कर दी गई है जो 1 जून से प्रभावी होगी। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित दरों पर 28 मई तक सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित हैं। नई दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि संभावित है।

संवाद सूत्र, गाेंडा। जिले में भूमि व मकान की खरीद व बिक्री के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट की नई सूची जारी कर दी गई है। नए सर्किल रेट एक जून से प्रभावी होंगे। प्रस्तावित दरों पर 28 मई तक सुझाव/आपत्ति मांगी गई है। प्रस्तावित सूची समस्त तहसीलदार, एसडीएम, उपनिबंधक कार्यालय और सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय व एडीएम कार्यालय में जनसामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराई गई है। आपत्ति और सुझाव प्राप्त होने के बाद अंतिम सूची जारी होगी।
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में स्थित संपत्तियों की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची एक जून से लागू किया जाना है, जिसके लिए अनंतिम पुनरीक्षित दर सूची तैयार कर ली गई है। पुनरीक्षित दरों के संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह 28 मई सायं पांच बजे तक लिखित रूप से संबंधित तहसीलदार, उप निबंधक, एसडीएम, एआइजी या एडीएम कार्यालय में दे सकता है, जिससे अंतिम सर्किल रेट लिस्ट तैयार करते हुए उन पर विचार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के बाद आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। विभागीय सूत्र के अनुसार नए सर्किल रेट में दस से 20 प्रतिशत वृद्धि की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।