Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के लाल ने देश के लिए किया बलिदान, परिवार का रखें ध्यान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 12:04 AM (IST)

    जरा याद करो कुर्बानी गांव के लाल ने देश के लिए किया बलिदान परिवार का रखें ध्यान

    Hero Image
    गांव के लाल ने देश के लिए किया बलिदान, परिवार का रखें ध्यान

    गांव के लाल ने देश के लिए किया बलिदान, परिवार का रखें ध्यान

    गोंडा : हर घर तिरंगा सप्ताह के तहत शनिवार को बलिदानियों के गांवों में तिरंगा झंडा लगवाया गया। सीडीओ ने बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित करने के साथ ही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। रुपईडीह ब्लाक की ग्राम पंचायत उसरैना नारीपुरवा में सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। बलिदानी लांसनायक अयोध्या प्रसाद मिश्र की पत्नी राजकली को तिरंगा भेंट किया गया। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बलिदानी की पत्नी को स्मृति चिह्न व शाल भेंटकर सम्मानित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। सीडीओ ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने जान गंवाने वाले बलिदानी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह सौभाग्य की बात है कि आप लोगों के गांव में वीर का जन्म हुआ। पूरे गांव की जिम्मेदारी है कि उनके स्वजन को किसी भी प्रकार की तकलीफ न होने दें। उन्होंने बलिदानी के परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। बीडीओ वर्षा सिंह ने स्वजन को पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी, उपायुक्त स्वत : रोजगार एनबी सविता, उपायुक्त श्रम रोजगार संत कुमार, प्रधान मंजू शुक्ल, सचिव मो. आजम खां उपस्थित रहे। हलधरमऊ : बीडीओ राजेंद्र यादव ने परसगोड़री के दर्शनतिवारीपुरवा में बलिदानी बसंतपाल तिवारी के घर झंडा लगवाया। बमडेरा के विरतिया में सचिव चंचल सिंह ने तिरंगा लगवाया। बभनजोत : ग्राम पंचायत मझवाखास के बलिदानी गंगाराम सोनी के घर पर प्रधान ने झंडा लगवाया। इटियाथोक : संझवल में बलिदानी विश्वनाथ तिवारी की पत्नी प्रेम कुमारी को कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा इंद्रावती वर्मा व संयुक्त बीडीओ रूपनरायन भारती ने तिरंगा भेंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें