डीपीआरओ समेत 17 अफसरों को कारण बताओ नोटिस
गोंडा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराने में लापरवाही बरतने मे ...और पढ़ें

गोंडा : ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराने में लापरवाही बरतने में अफसर फंस गए हैं। डीएम ने डीपीआरओ समेत 17 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिवस में स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिले में ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत ऑनलाइन विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन किए जाते हैं। 15 दिवस के भीतर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किए गए थे। विभागीय सूत्र के अनुसार जिले में अभी भी जन्म प्रमाण पत्र के 747, मृत्यु प्रमाण पत्र के 434 व कुंटुंब रजिस्टर नकल के लिए 98 आवेदन लंबित हैं। इसको लेकर दैनिक जागरण ने पांच फरवरी के अंक में साहब करें मेहरबानी तो मिल जाए मुखिया की आखिरी निशानी शीर्षक से समाचार का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। डीएम मार्कण्डेय शाही ने लापरवाही बरतने के लिए डीपीआरओ व 16 ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
इनसेट
छापेमारी में गैरहाजिर मिले 41 कर्मी
- डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी कराई गई। औचक निरीक्षण में अफसर हाजिर व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने डीआरडीए, ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण, अर्थ एवं संख्या कार्यालय व कृषि विभाग में निरीक्षण किया। एडीएम राकेश सिंह ने खाद्य, माध्यमिक शिक्षा, वित्त एवं लेखा व सिचाई विभाग का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में 41 कर्मी गैरहाजिर मिले। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने औचक निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।