UP News: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, हैवान बने घरवालों ने दी खौफनाक मौत; फिर...
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था। वहां युवती के घरवालों ने दोनों को आप ...और पढ़ें

धानेपुर/मेहनौन (गोंडा), संवाद सूत्र। धानेपुर थाने के मेहनौन गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। रविवार की रात प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था। वहां युवती के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, इससे नाराज युवती के घरवालों ने दोनों की हत्या कर दी।
युवती का किया अंतिम संस्कार, युवक के शव को फेंका
घटना का साक्ष्य मिटाने के लिए स्वजनों ने युवती का अंतिम संस्कार सोमवार को अयोध्या में कर दिया, वहीं युवक का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने देर रात युवक का शव बरामद किया। मृतक के चेहरे व गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस का मानना है कि गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या का मुकदमा लिखकर पुलिस ने युवती के पिता व भाई को हिरासत में ले लिया है। वहीं, युवती का शव बरामद करने के लिए पुलिस की टीम अयोध्या गई है।
जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
मेहनौन गांव की रहने वाली प्रभावती ने सोमवार को अपने बेटे सतीश कुमार की गुमशुदगी लिखाई थी। प्रभावती का कहना है कि गत रविवार की देर शाम उसका बेटा सतीश घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने सतीश की गुमशुदगी लिखकर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच सूचना मिली कि गांव की एक युवती की संदिग्ध हालात में रविवार की मौत हो गई है। सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से पुलिस पड़ताल की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए।
रविवार की देर शाम सतीश गांव की ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। वह दोनों एक कमरे थे, तभी युवती के भाई व पिता सहित घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया। लोकलाज के डर व दोनों के संबंधों से नाराज युवती के पिता व भाई ने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घटना का साक्ष्य मिटाने के लिए सोमवार को ही युवती के शव का अंतिम संस्कार अयोध्या में कर दिया। वहीं, चारपाई सहित युवक का शव ले गए और गांव से दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया। जबकि, चारपाई दूसरे खेत में फेंका।
युवती के शव की तलाश में अयोध्या गई टीम
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि युवती के घरवालों ने युवक के साथ उसे पकड़ लिया था। इससे नाराज युवती के भाई व पिता ने दोनों की हत्या कर दी। मृतक के मां की तहरीर पर मुकदमा किया गया है। युवती के पिता कृपाराम व भाई राघव को हिरासत में ले लिया गया है। युवती का शव मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।