Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, आरोप- सपा कार्यकर्ता की तरह कार्य करते हैं एसडीएम

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:06 AM (IST)

    गोंडा के तरबगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की तैनाती को लेकर विवाद गहरा गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर उत्पीड़न और अवैध वसूली का आरोप लगाया जिससे वे एसडीएम का घेराव करने जा रहे थे। विधायक के हस्तक्षेप के बाद घेराव रोक दिया गया। एसडीएम ने आरोपों को निराधार बताया है जबकि विधायक ने डीएम से बात कर समाधान का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, सपा कार्यकर्ता की तरह कार्य करते हैं एसडीएम

    संसू, तरबगंज (गोंडा)। मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की तैनाती को लेकर विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। भाजपाइयों ने एसडीएम पर उत्पीड़न के साथ ही अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

    तहसील में एसडीएम का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को तरबगंज विधायक ने रोक लिया और डीएम से वार्ता करके कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। भाजपाइयों ने 16 सूत्री ज्ञापन विधायक को सौंपा है। वहीं, एसडीएम ने आरोपों को निराधार बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी की अगुवाई में भाजपाई बुधवार को सुबह तहसील में एसडीएम तरबगंज का घेराव करने के लिए जा रहे थे, तभी जानकारी मिलने पर तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने उन्हें वापस बुलवा लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि एसडीएम भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं।

    सपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। सपा नेताओं से दस से 50 हजार रुपये लेकर बीएलओ बदले गए हैं। तहसील में बिना पैसे के कोई कार्य नहीं हो रहा है। तहसील में न तो जनसुनवाई हो रही है और न ही न्यायिक कार्य। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन विधायक को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

    ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष आशीष दुबे, जिला कार्य समिति सदस्य श्रीनरायन पांडेय, जिला मंत्री अजय सिंह, विधानसभा प्रभारी आइटी सेल शिवम सिंह, संदीप तिवारी शामिल रहे।

    ज्ञापन में जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं वह निराधार हैं। कर्मचारियों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी के द्वारा रिश्वत दी गई हो तो शिकायत करें कार्रवाई की जाएगी।

    - विश्वमित्र सिंह, एसडीएम तरबगंज

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। डीएम से वार्ता करके समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। तहसील में लंबित कार्य शीघ्र अभियान चलाकर पूरे कराएं जाएंगे।

    - प्रेम नरायन पांडेय, विधायक तरबगंज

    comedy show banner
    comedy show banner