Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकचौबंद रही व्यवस्था तो कुछ में रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 11:13 PM (IST)

    जागरण टीम गोंडा शासन के निर्देश पर कक्षा एक से पांच के छात्रों के लिए स्कूल खुल गया है

    Hero Image
    चाकचौबंद रही व्यवस्था तो कुछ में रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला

    जागरण टीम, गोंडा : शासन के निर्देश पर कक्षा एक से पांच के छात्रों के लिए स्कूल खुल गया है। इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है। हालांकि कुछ स्कूलों में अव्यवस्था देखने को मिली। हलधरमऊ : कैथौला प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक में 17 में से 14 और कक्षा पांच में 20 में से 16 छात्र उपस्थित रहे। इन्हें रोटी सब्जी व मौसमी फल खिलाया गया। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर साहू, अंजली वर्मा, समता सिंह, सुमन सिंह व राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने छात्रों के हाथों को सैनिटाइज कराया। पूरे संगम व बालपुर हजारी में भी पढ़ाई शुरू हो गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल किशोर ओझा ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार पढ़ाई शुरू कर दी गई है। वजीरगंज : उत्साह के साथ विद्यालय पहुंचे छात्रों की शिक्षकों ने तिलक लगाकर अगुवानी की। हाथों को सैनिटाइज कराकर मिठाई खिलाया। मॉडल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय मझरेती में प्रधानाध्यापक नंदकुमार मिश्र ने छात्रों का स्वागत किया।बभनजोत : कोरोना काल के बाद पहली बार विद्यालय खुलने पर छात्र काफी खुश दिखाई दिए। विद्यालयों की साफ-सफाई अच्छी तरीके से की गई थी। गौरा चौकी स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अबू सुफियान, प्राथमिक विद्यालय कुबरी मुबारकपुर में प्रधानाध्यापक अब्दुल रकीब, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर में प्रधानाध्यापक सूर्यमुखी गुप्ता ने छात्रों का स्वागत किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने मॉडल प्राइमरी स्कूल तरबगंज में पहुंचकर छात्रों का स्वागत किया। उन्हें मास्क और फल का वितरण किया। आर्यनगर, मनकापुर, कटरा बाजार, बेलसर, इटियाथोक, तरबगंज में विद्यालयों में पढ़ाई शुरू कराई गई। जयप्रभाग्राम : रुपईडीह के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खुर्द में छात्र मास्क नहीं लगाए थे। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खुर्द में कक्षा एक व पांच के छात्र बरामदे में एक साथ बैठे थे। मास्क भी नहीं पहन रखा था। शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराया गया था। एडी विनय मोहन वन ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें