Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने चोर को पुलिस से छुड़ाकर पीटा, घर की अलमारी में रखी दारू पी रहे थे बदमाश

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:52 PM (IST)

    गोंडा के तेजपुर गांव में चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत से छुड़ाकर पीटा। ग्रामीणों ने पुलिस पर गश्त में लापरवाही बरतने और आरोपितों को बचाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि चोर घर में घुसकर सामान निकाल रहे थे तभी शराब पीने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और चोर को पकड़ लिया।

    Hero Image
    ग्रामीणों ने चोर को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर पीटा। जागरण

    संवाद सूत्र, गोंडा । तेजपुर गांव के कठोवा में चोरी करके छिपे युवक को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ग्रामीणों ने पिटाई की। पुलिस पर गश्त में शिथिलता बरतने के साथ ही आरोपितों को बचाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवाज सुनकर जुट गए ग्रामीण

    तेजपुर के कठोवा गांव निवासी झिनकू वर्मा परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। उनका घर बंद रहता है। शनिवार की रात चोर घर में घुसे। अलमारी और बक्सा तोड़कर सामान निकाला, तभी उन्हें शराब की बोतल मिल गई तो सभी ने उसे पिया।

    खटपट की आवाज सुनकर घर के सामने ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों से बचने के लिए चोर शौचालय में छिप गए। ग्रामीणों ने शौचालय से खींचकर बाहर निकाला। पुलिस के सामने ही उनकी जमकर पिटाई की। विजय वर्मा ने बताया कि चोरी के आरोपित नंदू वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस ने दिनेश पासवान को भी हिरासत में लिया है।

    सहयोगियों के नाम भी बताए

    पूछताछ में आरोपितों ने सहयोगियों का भी नाम बताया है, जो मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि चोरी के आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर नंदू वर्मा और दिनेश पासवान को हिरासत में लिया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    पुलिस पर शिथिलता बरतने का लगाया आरोप

    ग्रामीणों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है। कहा कि रात में गश्त बढ़ाकर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले नारायणपुर गांव में भी ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस की गश्त न होने से गांव वाले रतजगा कर रखवाली करने को मजबूर हैं।