Gonda: महिला कबड्डी मुकाबले में वाराणसी ने झांसी को हराया, 5 अक्टूबर को खेला जाएगा क्वाटर व सेमीफाइनल
उतरौला रोड स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सीडीओ एम. अरून्मोली क्रीडाधिकारी बहराइच नीरज मिश्र व उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर ने किया। प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के पहला मैच वाराणसी बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 36-01 से विजयी रही।

संवाद सूत्र, गोंडा। उतरौला रोड स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सीडीओ एम. अरून्मोली, क्रीडाधिकारी बहराइच नीरज मिश्र व उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर ने किया। प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के पहला मैच वाराणसी बनाम झांसी के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी की टीम 36-01 से विजयी रही।
दूसरा मैच मुरादाबाद व आगरा के मध्य खेल गया, जिसमें आगरा की टीम 27-16 से विजेता बनी। तीसरा मैच देवीपाटन मंडल गोंडा बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम ने 27-17 से जीत दर्ज की। चौथा मैच बरेली बनाम बस्ती के मध्य खेला गया, जिसमें बरेली 14-13 से विजयी रही।
अन्य लीग, क्वाटर व सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। उप्र कबड्डी संघ के चेयरमैन राजेश सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, प्रशिक्षक फरोग अलवी, मो. तौकीर, शशी सिंह, निशा, हरिओम जायसवाल, प्रत्यूष राज उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।