Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News : यूरिया के लिए लाइन में लगा किसान बेसुध होकर गिरा, होश में आते ही रोने लगा

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:04 PM (IST)

    गोंडा में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर एक कृषक सेवा केंद्र का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। मनकापुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान धक्का-मुक्की में गिरकर बेहोश हो गया जिससे उसे चोटें आईं। कई सहकारी समितियों पर खाद वितरण न होने से किसानों को निराशा हुई।

    Hero Image
    यूरिया के लिए लाइन में लगा किसान बेसुध होकर गिरा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोंडा। निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया बेचने की शिकायत पर कृषक सेवा केंद्र के संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वहीं, मनकापुर के करोहामान समिति में यूरिया के लिए लाइन में लगा किसान गिरकर बेहोश हो गया। किसान के हाथ में चोट लगी है। हलधरमऊ व परसपुर ब्लाक की साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक वितरण न होने से किसानों को निराश लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध

    जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि जिले में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है। दुकानों का निरीक्षण करके जानकारी की जा रही है। छपिया के पटखौली शीतलगंजग्रंट में ओवर रेटिंग की शिकायत पर कृषक सेवा केंद्र के संचालक एचएन यादव का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

    गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कजरीतीज पर्व के कारण 25 व 26 अगस्त को पुलिस बल नहीं मिल सकेगा, ऐसे में कुछ समितियों पर उर्वरक वितरण 27 अगस्त को होगा। बल्लीपुर : साधन सहकारी समित करोहामान में 300 बोरी यूरिया आई थी। सुबह पांच बजे से ही खाद लेने के लिए किसानों की लाइन लग गई। दोपहर में अचानक लाइन में लगे ग्राम गोठिया निवासी बुजुर्ग किसान सुखराम धक्का मुक्की के कारण जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए।

    थोड़ी देर बाद होश आने पर निकले आंसू

    थोड़ी देर बाद होश आने पर वह रोने लगे। सूचना पाकर आए स्वजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। किसान के हाथ में चोट लगी है। दोपहर डेढ़ बजे किसानों और पुलिस में झड़प होने पर सचिव जग प्रसाद ने खाद गोदाम में ताला लगा दिया। प्रधान लालसाहब व एडीओ राम सजीवन पांडेय ने बताया खाद की कमी नहीं है और खाद आ रही है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा।

    सुबह से ही किसान साधन सहकारी समिति सर्वांगपुर व सालपुर धौताल व भैरमपुर का चक्कर काटते रहे लेकिन, न तो गोदाम खुला और न ही कोई कर्मचारी आया। किसान माशूक अली, नूरुद्दीन, प्रभाकर, फूलचंद, धनलाल, पवन कुमार, बसंत लाल, राम शंकर ने बताया लगातार तीसरे दिन से यूरिया के लिए चक्कर लगा रहे हैं।

    छुट्टी है, इसलिए नहीं आए गोदाम

    सचिव परशुराम सिंह ने बताया कि खाद भी नहीं है और छुट्टी भी है इसलिए वह गोदाम पर नहीं गए हैं। खाद आने पर बंटेगी। इसके अलावा पतिसा, बांसगांव, कैथोला,माधवपुर, समिति पर भी यूरिया नहीं थी, गोदाम बंद था। सचिव राजकमल मिश्र ने बताया कि खाद नहीं आ पाई है,जब मिलेगी तब वितरित की होगी।

    किसान संगठन के नारायनधर द्विवेदी, राजनबाबू मिश्र, सत्येंद्र कुमार दुबे का कहना है कि समय बीत रहा है लेकिन, यूरिया नहीं मिल रही है।

    300 बोरी खाद का वितरण किया

    लेखपाल रविंद्र कुमार प्रजापति व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में 300 बोरी खाद का वितरण किया गया। सचिव संजय सिंह ने कहा कि करीब 20 किसानों के फिंगर मैच न होने के कारण खाद नहीं मिल सकी है।