आम बंटवारे के विवाद में पिटाई से हुई थी राज की मौत, मां-बेटी समेत तीन पर मुकदमा
गोंडा में आम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में राज नामक छात्र की पिटाई से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गाँव की ही माँ-बेटी समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता राम कैलाश के अनुसार राज और एक अन्य किशोर बगीचे से आम तोड़कर बाँट रहे थे तभी विवाद हुआ था।

जागरण संवाददाता, गोंडा। पूरेतिलक निवासी छात्र राज की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गांव की ही मां-बेटी समेत तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा किया है।
बताया जाता है कि आम बंटवारे के विवाद में पिटाई से राज की मौत हो गई थी। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। मृतक के पिता राम कैलाश ने बताया कि गुरुवार दोपहर में उनका बेटा राज व गांव के बगल के रहने वाले किशोर के साथ में खेल रहा था।
दोनों ने बगीचे से आम तोड़ा था। आरोपित के घर के पास आम का बंटवारा करते समय बाल अपचारी व राज के बीच कहासुनी हो गई। विवाद देखकर बाल अपचारी की मां व उसकी बड़ी बहन समेत तीनों ने मिलकर राज को मारा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे के शव को गड्ढे में फेंक दिया।
थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि आरोपित बाल अपचारी, उसकी मां रूबीना व बहन रेनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।