मतदाता पुनरीक्षण काम ना करने पर सफाईकर्मी निलंबित, नहीं उठाता था फोन
गोंडा में तैनाती के गांव से लगातार अनुपस्थित रहने और मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ किट प्राप्त न करने पर सफाईकर्मी तरुण वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायतराज अधिकारी लालजी दुबे के अनुसार तरुण वर्मा जून 2025 से अनुपस्थित थे और उन्होंने बीएलओ किट भी प्राप्त नहीं किया। विभागीय जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, गोंडा । तैनाती के गांव में लगातार अनुपस्थित रहने, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ किट प्राप्त न करने पर सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
जिला पंचायतराज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया कि बभनजोत ब्लाक के ग्राम पिपरा बारा खां में सफाईकर्मी के पद पर तरुण वर्मा तैनात हैं। एडीओ पंचायत बभनजोत की रिपोर्ट के अनुसार संबंधित सफाई कर्मचारी जून 2025 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।
बीएलओ किट प्राप्त नहीं की
संबंधित कर्मचारी की ड्यूटी मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगाई गई थी। संबंधित कर्मचारी ने न तो बीएलओ किट प्राप्त किया और न ही मोबाइल पर काल रिसीव कर रहे हैं। संबंधित कर्मचारी को निलंबित करके एडीओ पंचायत के साथ संबद्ध किया गया है। विभागीय जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।