भूमि पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर राजस्व निरीक्षक ले रहा था घूस, ACB ने दस हजार लेते पकड़ा
गोंडा में कर्नलगंज तहसील के राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस मांगने की शिकायत पर हुई। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने देहात कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जागरण संवाददाता, गोंडा । भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर दस हजार रुपये घूस लेते कर्नलगंज तहसील के राजस्व निरीक्षक व लखनऊ के शक्तिनगर इंद्रानगर के मकान संख्या एस 256 के रहने वाले संजय शुक्ल को रंगेहाथ एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ने गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी राम सहाय यादव की तहरीर पर घूसखोरी में पकड़े गए आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में देहात कोतवाली में मुकदमा किया गया है।
ट्रैप टीम प्रभारी थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन राम सहाय यादव ने बताया कि ग्राम शाहपुर धनावा के रहने वाले राम कुमार ने शिकायत की थी कि जमीन की धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर दस हजार घूस मांग रहे हैं। इनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई।
जस्व निरीक्षक संजय शुक्ल को रंगेहाथ पकड़ा
शुक्रवार को कर्नलगंज तहसील परिसर स्थित राजस्व निरीक्षक के सरकारी आवास दस हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ल को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम आरोपित को देहात कोतवाली ले आई। ट्रैप टीम प्रभारी ने कहा कि मुकदमा कराया गया है।
पहले भी घूसखोरी में पकड़े जा चुके हैं कर्मी
एंटी करप्शन टीम पहले भी घूस लेने के मामले में कार्रवाई कर चुकी है। बिजली कनेक्शन देने व चेकिंग में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर मुकदमा न कराने के नाम घूस लेते बिजली कर्मी पकड़े जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व लेखपाल को भी ट्रैप टीम घूस लेते रंगेहाथ पकड़ चुकी है। पुलिस विभाग के उप निरीक्षक को भी घूस लेते एंटी करप्शन टीम पकड़ चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।