Gonda News: नोडल अफसर ने ओवरब्रिज का किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूरे करने के निर्देश
गोंडा में नोडल अफसर मासूम अली सरवर ने सोनी गुमटी पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस ओवरब्रिज को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आम लोगों के लिए इसे खोला जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया और कॉलेज में कक्षाएं जल्द शुरू कराने के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, गोंडा। जिले के नोडल अफसर व रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंच गए हैं। उन्होंने सोनी गुमटी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया।
करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। नोडल अफसर ने जल्द कार्य पूराकर जन सामान्य के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। नोडल अफसर ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण कर जानकारी ली।
निर्माण पूरा कराने के साथ ही कॉलेज में जल्द से कक्षाएं शुरू कराने के लिए निर्देश दिए गए। नोडल अफसर के जिले में पहुंचने पर डीएम नेहा शर्मा ने स्वागत किया।
उन्होंने जिले में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं की जानकारी ली। सीडीओ अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।