Gonda News: सड़क दुर्घटना में किशोर समेत दो की मौत, तीन घायल
गोंडा जिले में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। वजीरगंज में एक सेल्समैन की बाइक पेड़ से टकराने से मौत हो गई। तरबगंज में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोंडा। जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में किशोर समेत दो की मौत हो गई। तीन घायल हो गए हैं।
वजीरगंज: दोस्त को छोड़ कर वापस घर लौट रहे सेल्समैन की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। रमचेरापुर निवासी राहुल शर्मा कोडर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं। रात में परसिया निवासी दोस्त को घर छोड़ कर वापस अपने घर जा रहे थे।
गेड़सर के अहिरन पुरवा मोड पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खजूर के पेड़ से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता विंदा प्रसाद खेती का काम करते हैं। मृतक भाई बहनों में सबसे बड़ा था। मां माया देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है।
तरबगंज: बस्ती जिले के छावनी निवासी नीरज, उनकी मां रोली, नागनाथ पुरवा निवासी शिवेंद्र व पूजा सिंघहा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे। अनियंत्रित कार ने चारों को ठोकर मार दी जिसमें सभी घायल हो गए।
चारों को बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक नीरज को मृत घोषित कर दिया है। शिवेंद्र व रोली को लखनऊ रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक केके त्रिपाठी ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।