Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: पहले की मदरसे की शिकायत, फिर बयान से पलटे सपा जिलाध्यक्ष; फेसबुक-वॉट्सऐप हैक होने का दावा

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:19 AM (IST)

    गोंडा में सपा जिलाध्यक्ष द्वारा बिना मान्यता के मदरसे की शिकायत करने के बाद विवाद हो गया। पार्टी में सवाल उठने पर जिलाध्यक्ष ने फेसबुक और वॉट्सऐप हैक होने का दावा किया है। उन्होंने एसपी से जांच की मांग की है और कहा कि मदरसे के खिलाफ शिकायत किसी और ने उनके अकाउंट से की है।

    Hero Image
    मदरसे की शिकायत पर पलटे सपा जिलाध्यक्ष, हैकिंग का दावा!

    जागरण संवाददाता, गोंडा। बिना मान्यता के संचालित मदरसे की शिकायत करना सपा जिलाध्यक्ष के लिए मुसीबत बन गया है। पार्टी में ही सवाल उठने पर अब जिलाध्यक्ष ने पलटी मार ली है। फेसबुक व वॉट्सऐप हैक कर शिकायत करने का दावा करते हुए एसपी से जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने तीन मई को डीएम के वॉट्सऐप पर विशुनागा में अवैध मदरसा संचालित होने की शिकायत की थी। डीएम ने प्रकरण की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से कराई थी। 

    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने सदर तहसील के विशुनागा जुमनियाबाग में मदरसा जामिया उम्मुल खैर अहसनुल बनात का शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया। यहां 103 छात्राओं का पंजीकरण पाया गया, जिसमें से 42 छात्राएं आवासित हैं। 

    जांच के समय प्रधानाचार्य ने मान्यता प्राप्त न होने की जानकारी दी। सात मई को संबंधित को मदरसा बंद करने के आदेश दिए गए थे। उक्त शिकायत के संबंध में जिलाध्यक्ष ने दैनिक जागरण से दूरभाष पर हुई बातचीत में पुष्टि की थी। 

    बताया जाता है कि कार्रवाई के बाद जिलाध्यक्ष अपनी पार्टी में ही निशाने पर आ गए। ऐसे में वह बैकफुट पर आ गए। जिलाध्यक्ष ने एसपी को पत्र भेजकर अपना फेसबुक व वॉट्सऐप हैक करके किसी के व्यक्ति के शिकायत करने का दावा किया है। 

    जिलाध्यक्ष ने कहा कि मदरसा जमुनियाबाग की फर्जी शिकायत करके मुझे व पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। इस मामले से मेरा व पार्टी का कोई लेना-देना नहीं था। मदरसा संचालन करने वाले मौलाना इसरार खान मेरे बेहद करीबी हैं। 

    मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन से जब दावे से पलटने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, छोड़िए पुरानी बातें। आज के दौर में सबकुछ हैक हो सकता है।