Gonda News: सपा युवजन सभा की प्रदेश महासचिव व उनके भाई को पीटा, गाड़ी तोड़ी
गोंडा में सपा युवजन सभा की प्रदेश महासचिव और उनके भाई पर हमला हुआ उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई। पुरानी रंजिश के चलते रवि सिंह और उनके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने रवि सिंह को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। सपा नेत्री ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जागरण संवाददाता, गोंडा। सहेली को स्कूल से घर लाने जा रही सपा युवजन सभा की प्रदेश महासचिव की गाड़ी पर दबंगों ने हमला कर दिया। सपा नेत्री व उनके भाई की पिटाई करने के साथ ही गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने एक नामजद व चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा किया है। नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली नगर के एक गांव की निवासी व सपा युवजन सभा की प्रदेश महासचिव ने कोतवाली देहात में मुकदमा कराया है। पीड़िता के मुताबिक 31 अगस्त को वह लखनऊ से वापस घर आ रही थी।
घर के मोड़पर गांव के ही पुरानी रंजिश को लेकर रवि सिंह ने अभद्रता की और छत पर जान से मारने की नीयत से पथराव किया। जिसकी सूचना डायल 112 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दी गई थी।
मंगलवार को दोपहर में वह अपनी स्कार्पियो से सहेली को वापस लाने के लिए प्राथमिक विद्यालय खरहटिया जा रही थीं, गाड़ी उनके भाई चला रहे थे। स्कूल के पास पहले ही घात लगाए बैठे रवि सिंह व उनके चार अज्ञात साथियों ने लोहे की राड व लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
आरोपितों ने सपा नेत्री व उनके भाई की पिटाई करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पिटाई से सपा नेत्री के भाई घायल हो गए। शोर मचाने पर आरोपित भाग गए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय कुमार सिंह ने बताया की आरोपितों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। रवि सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।