Gonda News : गोंडा के नरायनपुर गांव के पास तीसरी रेल लाइन की मिट्टी बही, ट्रेनों का संचालन का रहा प्रभावित
Indian Railway Gonda News रेलवे के आईओडब्ल्यू अवधेश सिंह का कहना है कि तीसरी रेल लाइन का स्लोव कट गया था। सुबह प्वाइंटमैन ने सूचना दी तो कुछ घंटों के लिए ट्रेन संचालन बंद कराकर सही कराया गया। ट्रेन संचालन शुरू करा दिया गया। ट्रेनों को काशन पर चलाया जा रहा है।

संवाद सूत्र, जागरण, गोंडा : कर्नलगंज और सरयू रेलवे स्टेशन के बीच नरायनपुर गांव के पास बिछाई गई तीसरी रेल लाइन की मिट्टी बरसात में बह गई। प्वाइंटमैन की सूचना पर शुक्रवार की सुबह ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। करीब दस घंटे बाद ट्रेनों का संचालन बहाल कराया जा सका। ट्रेनों को काशन पर चलाया जा रहा है।
गुरुवार की रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार की सुबह तक जारी रही। मूसलाधार बरसात में रेलवे ट्रैक के आसपास की मिट्टी बह गई। प्वाइंटमैन की सूचना पर तीसरी लाइन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन यातायात बंद करके मिट्टी को सही करने का काम शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चलता रहा।
बताया जा रहा है कि मिट्टी की नई पटान की गई तो वहां पर पत्थर से पिचिंग कराना चाहिए लेकिन जिम्मेदारों ने केवल मिट्टी पटाई करके रेलवे लाइन बिछा कर ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया। रेलवे के आईओडब्ल्यू अवधेश सिंह का कहना है कि तीसरी रेल लाइन का स्लोव कट गया था।
सुबह प्वाइंटमैन ने सूचना दी तो कुछ घंटों के लिए ट्रेन संचालन बंद कराकर सही कराया गया। ट्रेन संचालन शुरू करा दिया गया। डिप्टी चीफ इंजीनियर एनके सिंह का कहना है कि बरसात के कारण मिट्टी लूज हो गई थी जिसे ठीक कराया गया है। बाकी कोई भी जानकारी उच्चाधिकारी दे सकते हैं। वे अधिकृत नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।